
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है गजब की जुगलबंदी का यह VIDEO
सोशल मीडिया पर वैसे तो आए दिन कई तरह के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं, लेकिन उनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर दिन बन जाता है. एक ऐसा ही मजेदार संगीतमय वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है. 1 मिनट 30 सेकंड के इस वीडियो में जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिल रही है. इस म्यूजिकल परफॉर्मेंस में ढोलक की आवाज भी है और सितार की तान भी, लेकिन ये आवाज किसी वाद्ययंत्र की नहीं, बल्कि इन म्यूजिशियंस के मुंह से निकल रही है. वीडियो में इनका टैलेंट देखकर यकीनन आपको मज़ा आ जाएगा.
यह भी पढ़ें
नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा टैलेंट और लुक में सभी स्टारकिड्स को देती है चैलेंज, PHOTOS देख फैंस बोले- सबसे प्यारी
वरमाला के तुरंत बाद दुल्हन ने दूल्हे से साइन करवाया कॉन्ट्रैक्ट, पेपर पढ़ उतर गया दूल्हे और बारातियों का मुंह
देवर-भाभी ने हरियाणवी गाने पर किया ऐसा डांस, VIDEO देख फैंस बोले- कमाल की बॉन्डिंग
यहां देखें वीडियो
कभी नहीं देखी होगी ऐसी जुगलबंदी
म्यूजिकल जुगलबंदी तो आपने कई बार देखी होगी, लेकिन आज हम आपके साथ एक खास जुगलबंदी का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं. इस वीडियो का एक-एक पल बहुत ही एंटरटेनिंग और मजेदार है. दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस जबरदस्त जुगलबंदी के वीडियो में तीन म्यूजिशियंस बैठे हुए नजर आ रहे हैं. यह जुगलबंदी ढोलक और तबले के बीच हो रही है, लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि ना तो इस वीडियो में ढोलक नजर आ रहा है और ना कोई तबला दिखाई दे रहा है.
वीडियो में नजर आ रहे दो शख्स तबले और ढोलक की जबरदस्त आवाज अपने मुंह से निकाल रहे हैं. दोनों को देखकर और सुनकर ऐसा लग ही नहीं रहा है की आवाज वाद्य यंत्र की नहीं, बल्कि उनकी खुद की है. दोनों का एक्शन देखकर ऐसा ही लग रहा है कि एक म्यूजिशियन तबला बजा रहा है और दूसरा ढोलक पर ताल ठोक रहा है. यही नहीं इनके बीच एक तीसरा शख्स सितार की आवाज अपने मुंह से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है, जो हैरान कर देने वाला है.
जब DJ की धुन पर थिरके अंतिम संस्कार में पहुंचे लोग, VIDEO देख सिर पकड़ लेंगे आप
वीडियो में इस टैलेंट को देख हैरान हैं नेटिजंस
इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड कर रहे इस जबरदस्त टैलेंटेड वीडियो को देखकर नेटिजंस भी हैरान हैं और बेहद खुश भी. इस वीडियो को 'कू' ऐप के Chakshu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ब्यूटीफुल.' इस मज़ेदार वीडियो को देखकर नेटिजंस गजब के रिएक्शंस दे रहे हैं. एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, 'अमेजिंग टैलेंट', तो दूसरे ने लिखा, 'बहुत ही शानदार जबरदस्त.' वहीं एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा कि, 'ऐसा लग रहा है कि सवाल और जवाब एक साथ आ रहे हैं.'
देखें वीडियो- अनन्या पांडे अपनी मां भावना के साथ आईं नजर