विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2020

WWE Super ShowDown 2020: गोल्डबर्ग ने ऐसे किया 'राक्षस' के राज का अंत, जीतकर ऐसे मनाया जश्न, देखें पूरा Match

WWE Super ShowDown 2020 Results: डब्लूडब्लूई (WWE) का सबसे बड़ा ईवेंट सुपर शोडाउन (WWE Super ShowDown 2020) साउदी अरब (Saudi Arab) में हुआ. गोल्डबर्ग और ब्रे वायट (द फींड) (Goldberg Vs Bray Wyatt,) के बीच मुकाबला हुआ.

WWE Super ShowDown 2020: गोल्डबर्ग ने ऐसे किया 'राक्षस' के राज का अंत, जीतकर ऐसे मनाया जश्न, देखें पूरा Match
WWE Super ShowDown 2020: Goldberg ने ऐसे हराया Bray Wyatt को, देखें पूरा मैच

WWE Super ShowDown 2020 Results: डब्लूडब्लूई (WWE) का सबसे बड़ा ईवेंट सुपर शोडाउन (WWE Super ShowDown 2020) साउदी अरब (Saudi Arab) में हुआ. फैन्स को इस ईवेंट में एक मुकाबले का बेसबरी से इंतजार था. वो मैच था गोल्डबर्ग और ब्रे वायट (द फींड) (Goldberg Vs Bray Wyatt,) के बीच. ये मुकाबला डब्लूडब्लूई यूनिवर्सल चैम्पियनशिप (WWE Universal Championship) के लिए था. काफी समय बाद गोल्डबर्ग (Bill Goldberg) ने रिंग में एंट्री की और ब्रे वायट (“The Fiend” Bray Wyatt) को चैलेंज किया. लगातार दो बार चैम्पियन बनने के बाद ब्रे वायट ने गोल्डबर्ग का चैलेंज स्वीकार कर लिया और दोनों का मुकाबला सुपर शोडाउन ईवेंट में हुआ. 

Royal Rumble 2020: रोमन रेंस ने टॉयलेट में बंद कर की दुश्मन की बेरहमी से पिटाई, देखें पूरा Match

गोल्डबर्ग ने ब्रे वायट की खूब पिटाई की. फैन्स को उम्मीद थी कि गोल्डबर्ग इस मुकाबले को जीत जाएंगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही. वो रिंग में उतरे और ब्रे वायट को वापसी का मौका ही नहीं दिया. उन्होंने ब्रे वायट के हर दांव को फेल किया और उठा-उठाकर पटका. काफी देर तक चले इस मुकाबले में गोल्डबर्ग ने पिन डाउन करके ब्रे वायट को हरा दिया. 

WWE में रोमन रेंस को घसीट-घसीटकर पीटा, इतना मारा कि टूट गई टेबल, देखें पूरा Video

देखें गोल्डबर्ग और ब्रे वायट के बीच हुआ पूरा मैच: Universal Champion Bray Wyatt vs. Goldberg Full Match

WWE Super ShowDown 2020 results

* द ओसी ने पिनिंग द्वारा द वाइकिंग रेडर्स को हराया.
* गौंटलेट मैच: अंडरटेकर ने तुवाइक ट्रॉफी जीती.
* जॉन मोरिसन और द मिज़ ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के लिए द न्यू डे को पिनफॉल कर हराया.
* एंजल गरजा ने हम्बर्टो कैरिलो को पिनफॉल से हराया.
* रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को बरकरार रखने के लिए सैथ रॉलिंस और मर्फी ने द स्ट्रीट प्रॉफिट को पिनफॉल से हराया.
* मंसूर ने डॉल्फ ज़िगलर को पिनफॉल कर हराया.
* WWE चैंपियनशिप को बरकरार रखने के लिए ब्रॉक लैसनर ने पिनॉक को हराकर रिकोशेत को हरा दिया.
* स्टील केज मैच: रोमन रेंस ने किंग कॉर्बिन को पिनफॉल कर हराया.
* स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को बरकरार रखने के लिए बेले ने नाओमी को पिनफॉल कर हराया.
* यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के लिए गोल्डबर्ग ने ब्रे वायट को पिनफॉल कर हराया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com