विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2016

केरल के कासरगोड जिले में 15 युवाओं की तलाश, ISIS से जुड़े होने का शक

केरल के कासरगोड जिले में 15 युवाओं की तलाश, ISIS से जुड़े होने का शक
15 युवाओं के परिवार को शक है कि कहीं वे ISIS के मॉड्यूल का हिस्सा न बन गए हों...(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केरल के कासरगोड ज़िले में प्रशासन कर रही युवाओं की तलाश
परिवार का शक़ है कि ये युवा आईएस के संपर्क में हैं
सभी युवा 28 मई से लापता हैं, इनमें लड़कियां भी शामिल
तिरवनंतपुरम: पश्चिम एशिया गए केरल के कासरगोड़ और पलक्कड़ जिले के कम से कम 15 युवक पिछले एक महीने से लापता हैं। परिवार वालों को संदेह है कि ये लोग शायद आईएसआईएस में शामिल हो गए हैं। कासरगोड़ के सांसद पी करूणाकरण ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पुलिस को मामले की जल्द से जल्द जांच करने का आदेश दिया है।

युवकों के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें इन युवकों के बारे में पिछले एक महीने से कोई जानकारी नहीं मिली है। लापता लोगों में एक दंपति शामिल है। परिवार वालों को संदेह है कि पश्चिम एशिया में धार्मिक अध्ययन के सिलसिले में गए इन युवकों को कट्टरपंथ ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

वॉट्सऐप पर मैसेज किया, 'वापस नहीं आएंगे'
कासरगोड़ जिला पंचायत के सदस्य वीपीपी मुस्तफा ने कहा कि ईद के दौरान लापता हुए दो युवकों के माता-पिता के पास वॉट्सऐप पर संदेश आए थे जिसमें लिखा था, "हम वापस नहीं आएंगे। यहां रूहानी माहौल है। आप भी यहां आ जाएं।" उन्होंने बताया कि एक अन्य संदेश में लिखा था, "हम आईएस में शामिल हो गए हैं ताकि मुसलमानों पर हमला करने वाले अमेरिका से लड़ सके।" संदेशों की सत्यता जांची जाएगी।

करूणाकरण, त्रिकरिप्पुर के विधायक एम राजगोपालन और मुस्तफा ने परिवार वालों के उनसे संपर्क करने के बाद मुख्यमंत्री को इस मामले की जानकारी दी। राजगोपालन ने पीटीआई भाषा से कहा कि लापता हुए सभी युवकों की उम्र 30 से कम है और सभी उच्च शिक्षा प्राप्त हैं।

करूणाकरण ने आज कहा, "मुख्यमंत्री ने पुलिस को मामले की जल्द से जल्द जांच करने के आदेश दिए हैं।" उन्होंने बताया कि लापता युवकों के परिवार वालों ने कल उनसे मुलाकात कर उन्हें मामले की जानकारी दी थी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, कासरगोड, आईएस, ISIS, Kerala, Kasargod
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com