फ्लोरिडा में डेवलपर्स ने दुनिया की पहली महामारी से महफूज रखने वाली गगनचुंबी इमारत का निर्माण शुरू कर दिया है. इस लिगेसी टॉवर में निवासियों को भविष्य की महामारियों से बचाने के लिए बैक्टीरिया को मारने वाले रोबोट, टचलेस तकनीक और आधुनिक वायु शोधन प्रणाली की सुविधा होगी.
जानकारी के मुताबिक, महामारी से लोगों को सुरक्षित रखने वाली इस गगनचुंबी इमारत में होटल और अस्पताल भी होंगे. इस 55 मंजिला इमारत के निर्माण में 500 मिलियन डॉलर का बजट लगेगा. इसमें बनने वाले होटलों और घरों को महामारी को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा. महामारी से बचाने वाली सभी सुविधाएं भी इस इमारत में मौजूद होंगी. जैसे की वेंटीलेशन सिस्टम और ऐसी कई सुविधाओं का खास ध्यान रखा जाएगा. साफ-सफाई के लिए ऐसे रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा जो बैक्टीरिया को पैदा होने से पहले ही मार देंगे. जो इमारत को बैक्टीरिया मुक्त रखेंगे.
देखें Video:
VIDEO: Developers in Florida have begun building the world's first pandemic-ready skyscraper. The Legacy Tower will feature bacteria-killing robots, touchless technology and modern air purification systems to protect residents against future pandemics pic.twitter.com/kXqn9PFIvQ
— AFP News Agency (@AFP) October 12, 2021
एलीवेटर में घुसने के लिए टचलेस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही इसमें एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम होगा और अस्पताल होंगे, जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों को तुरंत चिकित्सा मिल सके. लोगों के लिए सभी ऐसी सुविधाएं इस इमारत में होंगी, जिससे उन्हें किसी भी मुश्किल में कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा और न ही लोगों का समय बर्बाद होगा. सभी सुविधाएं वक्त पर मिलेंगी. इस इमारत 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं