विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2013

भारत में बनी विश्व की सबसे बड़ी ट्रॉफी

राजस्थान के सिरोही जिले में माउण्ट आबू में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी के 97वें जनमदिन पर 27 फीट ऊंचा विश्व का सबसे बड़ा स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जयपुर: राजस्थान के सिरोही जिले में माउण्ट आबू में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी के 97वें जनमदिन पर 27 फीट ऊंचा विश्व का सबसे बड़ा स्मृति चिह्न भेंट किया गया। यह स्मृति चिह्न लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया।

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के विपणन प्रमुख आर वीवी मूर्ति ने राजयोगिनी दादी जानकी को विश्व का सबसे बड़ा स्मृति चिह्न भेंट किए जाने का प्रमाण-पत्र सौंपा।

मूर्ति ने बताया कि यह दुनिया की सबसे बड़ी ट्रॉफी है, जिसकी ऊंचाई 27 फुट है तथा महाराष्ट्र में इसे 27 दिन में बनाया गया। इससे पहले विश्व की सबसे बड़ी ट्रॉफी अमेरिका में बनी थी जो 22 फीट की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान, माउट आबू, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, विश्व का सबसे बड़ा स्मृति चिह्न, सबसे बड़ी ट्रॉफी, World's Biggest Trophy, Rajasthan, Prajapita Brahmakumari Iswariya Viswavidyalaya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com