विज्ञापन

ये हैं दुनिया के TOP 100 शहर, भारत से सिर्फ ये राजधानी है इस लिस्ट में शामिल, जानिए क्या है रैंकिंग

ये है दुनिया के TOP 100 शहर..इस लिस्ट में भारत की राजधानी भी शामिल हैं, लेकिन इसकी रेकिंंग क्या है चलिए आपको बताते हैं.

ये हैं दुनिया के TOP 100 शहर, भारत से सिर्फ ये राजधानी है इस लिस्ट में शामिल, जानिए क्या है रैंकिंग
दुनिया के टॉप 100 शहरों में भारत का सिर्फ एक शहर शामिल

डेटा एनालिटिक्स कंपनी यूरोमॉनीटर इंटरनेशनल की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस को लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे आकर्षक शहर यानी मोस्ट अट्रैक्टिव सिटी का खिताब मिला है. आर्थिक और व्यावसायिक प्रदर्शन, पर्यटन प्रदर्शन,ट्रांसपोर्ट इंप्रास्क्रचर, नीति और आकर्षण, स्वास्थ्य और सुरक्षा और स्थिरता जैसे पैरामीटर्स पर इन शहरों को जांचा गया और फिर ये लिस्ट तैयार की गई. इस लिस्ट में भारत की राजधानी दिल्ली भी शामिल हैं, लेकिन इसकी रेकिंंग क्या है चलिए आपको बताते हैं.

गजब:- बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा, कमजोर दिल वाले ना देखें VIDEO

दिल्ली ने लिस्ट में 74वां स्थान हासिल किया, जो सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय शहरों में से एक है. 2024 की रिपोर्ट में मैड्रिड को दूसरे स्थान पर, टोक्यो को तीसरे, रोम को चौथे और मिलान को टॉप पांच में शामिल किया गया है. टॉप 10 में न्यूयॉर्क (छठे), एम्स्टर्डम (सातवें), सिडनी (आठवें), सिंगापुर (नौवें) और बार्सिलोना (10वें) शामिल हैं.

इंटरनेशनल अराइवल में अव्वल कौन?

अंतरराष्ट्रीय आगमन के मामले में बैंकॉक 2024 में 32 मिलियन आगमन के साथ सबसे अधिक दौरा किया जाने वाला शहर बन गया, इसके बाद इस्तांबुल (23 मिलियन), लंदन (21.7 मिलियन), हांगकांग (20.5 मिलियन) और मक्का (19.3 मिलियन) का स्थान है.

गजब:- दुनिया का सबसे महंगा शहर घूम कर आई महिला ने मुंबई से किया कंपेरिजन, बोलीं- रेस्तरां के खाने की कीमत सेम

यूरोमॉनीटर इंटरनेशनल ने पेरिस के इस रैंक का श्रेय इसके मजबूत ट्रूरिज्म प्रपोजल को दिया है, जिसे 2024 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों जैसे प्रमुख आयोजनों की मेजबानी से और बढ़ावा मिला है. इस बीच यूरोप सबसे लोकप्रिय क्षेत्र बना रहा, जिसने इस वर्ष 793 मिलियन अंतरराष्ट्रीय यात्राएं आकर्षित कीं. रैंकिंग के दूसरे छोर पर, काहिरा को 100वें स्थान पर रखा गया, झुहाई को 99वें और यरुशलम को 98वें स्थान पर रखा गया.

गजब:- एक ऐसी जेल जहां बिना किसी क्राइम के जा सकते हैं आप, अनोखा है यहां का माहौल, सेलिब्रिटिज भी लगा चुके हैं चक्कर

रिपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय आगमन में वैश्विक उछाल पर भी प्रकाश डाला गया, जो 2024 में 19% बढ़ा, जो महामारी के बाद मजबूत पर्यटन मांग से प्रेरित था. अंतरराष्ट्रीय आगमन के मामले में सबसे अधिक दौरा किया जाने वाला शहर बैंकॉक है, जिसमें 2024 में 32 मिलियन लोग आएंगे.

गजब:- ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर, जहां एक साथ रहते हैं 20 हजार लोग, देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें

अंतरराष्ट्रीय आगमन के मामले में शीर्ष पांच में शामिल हैं इस्तांबुल (दूसरे स्थान पर, 23 मिलियन/14 प्रतिशत की वृद्धि); लंदन (तीसरे स्थान पर, 21.7 मिलियन/सात प्रतिशत की वृद्धि); हांगकांग (चौथे स्थान पर, 20.5 मिलियन/19 प्रतिशत की वृद्धि) और मक्का (पांचवें स्थान पर, 19.3 मिलियन/20 प्रतिशत की वृद्धि).

ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com