विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 15, 2021

World Students Day 2021: “मुश्किलों के बाद हासिल की हुई सफलता ही असली आनंद देती है”, ये हैं अब्दुल कलाम के 10 विचार

डॉ कलाम एक महान शिक्षक, प्रख्यात वैज्ञानिक और महान राजनेता थे. आम लोगों, विशेष रूप से युवाओं के करीब होने के उनके अद्वितीय गुण के लिए, उन्हें प्यार से 'जनता का राष्ट्रपति' कहा जाता है.

Read Time: 4 mins
World Students Day 2021: “मुश्किलों के बाद हासिल की हुई सफलता ही असली आनंद देती है”, ये हैं अब्दुल कलाम के 10 विचार
World Students Day 2021: “मुश्किलों के बाद हासिल की हुई सफलता ही असली आनंद देती है”

World Students Day 2021: 15 अक्टूबर को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (former President APJ Abdul Kalam) की जयंती को विश्व छात्र दिवस (World Students Day) के रूप में मनाया जाता है. डॉ कलाम एक महान शिक्षक, प्रख्यात वैज्ञानिक और महान राजनेता थे. आम लोगों, विशेष रूप से युवाओं के करीब होने के उनके अद्वितीय गुण के लिए, उन्हें प्यार से 'जनता का राष्ट्रपति' कहा जाता है. भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद, डॉ कलाम अगले ही दिन शिक्षण के लिए वापस चले गए. हमें याद है कि विश्व छात्र दिवस पर कैसे उन्होंने छात्रों को बड़े सपने देखने और कभी भी असफलता से डरने के लिए प्रोत्साहित नहीं किया. डॉ कलाम शिक्षकों के लिए भी एक आदर्श थे. डॉ कलाम का मानना था कि अच्छे शिक्षक ही महान इंसान बनाते हैं.

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने 2004 में शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार की प्रस्तुति में अपने संबोधन में कहा था, "रचनात्मकता वास्तव में शिक्षा प्रक्रिया और स्कूल के वातावरण का परिणाम है और छात्रों के दिमाग को प्रज्वलित करने में सभी शिक्षकों की क्षमता से ऊपर है. इसका सार निम्नलिखित छंदों में देखा जा सकता है: सीखना रचनात्मकता देता है, रचनात्मकता नेतृत्व करती है सोचने के लिए, सोच ज्ञान प्रदान करती है, ज्ञान आपको महान बनाता है."

कलाम के संघर्ष भरे जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. उनके विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. कलाम के विचारों को अपनाकर आप भी अपने जीवन को बदल सकते हैं. आइये जानते हैं अब्दुल कलाम के 10 अनमोल विचार (APJ Abdul Kalam Quotes) ...

अब्दुल कलाम के 10 अनमोल विचार (APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi)

1. सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते.

2. चलिए अपना आज कुर्बान करें ताकि आगे आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल मिल सके.

3. छात्रों को प्रश्न जरूर पूछना चाहिए. यह छात्र का सर्वोत्तम गुण है.

4. देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता है.

5. इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.

6. जीवन में सुख का अनुभव तभी प्राप्त होता है जब इन सुखों को कठिनाइयों से प्राप्त किया जाता है.

7. शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वह माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या कोई दूसरा लक्ष्य.

8. सबके जीवन में दुख आते हैं, बस इन दुखों में सबके धैर्य की परीक्षा ली जाती है.

9. सपने तभी सच होते हैं, जब हम सपने देखना शुरू करते हैं.

10. मुश्किलों के बाद हासिल की हुई सफलता ही असली आनंद देती है.

ये वीडियो भी देखें : नदी में तैरते हुए भालू ने किया नाव का पीछा, फिर किया कुछ ऐसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिल्ली मेट्रो में लड़के ने लगाए ऐसे ठुमके, देख शर्म से पानी-पानी हो गईं लड़कियां, लोग बोले- बस ऐसा ही कॉन्फिडेंस चाहिए
World Students Day 2021: “मुश्किलों के बाद हासिल की हुई सफलता ही असली आनंद देती है”, ये हैं अब्दुल कलाम के 10 विचार
दशकों पहले खत्म हो गया राजतंत्र फिर भी आज राजसी ठाट-बाट से रहते हैं ये 5 शाही परिवार, इस तरह होती है मोटी कमाई
Next Article
दशकों पहले खत्म हो गया राजतंत्र फिर भी आज राजसी ठाट-बाट से रहते हैं ये 5 शाही परिवार, इस तरह होती है मोटी कमाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;