विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2023

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए बर्फ से ढके ज्वालामुखी के ऊपर रह रही हैं मैक्सिको की यह महिला, अटल हैं इरादे

Perla Tijerina: साल्टिलो मैक्सिको की 31 वर्षीय महिला पेरला बेहद विपरित परिस्थितियों में हजारों फीट ऊंचे बर्फ से ढके ज्वालामुखी पर रह रही हैं. पेरला ने विश्व रिकॉर्ड कायम करने के लिए वहां 32 दिनों तक रहने का लक्ष्य रखा है.

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए बर्फ से ढके ज्वालामुखी के ऊपर रह रही हैं मैक्सिको की यह महिला, अटल हैं इरादे
31 साल की ये महिला बनाना चाहती है ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

Perla Tijerina Viral Video: अगर एक महिला दिल में कुछ करने की ठान ले तो फिर उसके लिए कुछ भी करना असंभव नहीं है. आत्मबल और दृढ़ संकल्प के बल पर वह कुछ भी कर सकती है. इस बात को साल्टिलो, मैक्सिको की एक महिला ने साबित कर दिखाया है. साल्टिलो, मैक्सिको की 31 वर्षीय महिला पेरला बेहद विपरित परिस्थितियों में हजारों फीट ऊंचे बर्फ से ढके ज्वालामुखी पर रह रही हैं. पेरला ने विश्व रिकॉर्ड कायम करने के लिए, वहां 32 दिनों तक रहने का लक्ष्य रखा है.

यहां देखें पोस्ट

साल्टिलो, मैक्सिको की रहने वाली पेरला तिजेरिना उत्तरी अमेरिका और लैटिन अमेरिका के सबसे ऊंचे पर्वत पिको डी ओरिजाबा (Pico de Orizaba) की चोटी पर चरम स्थितियों का सामना कर रही है. दरअसल, पेरला समुद्र तल से 18,491 फीट की ऊंचाई पर बर्फ से ढके ज्वालामुखी पर रह रही है, पेरला का लक्ष्य 32 दिनों तक विशाल ज्वालामुखी के ऊपर जीवित रहना है.

डर से बिना डरे और हर कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए परेला अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही हैं. हाल में परेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पर बर्फ से ढके ज्वालामुखी पर खड़ी नजर आ रही हैं.

पेरला ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये संदेश दिया है कि वह ऐसी हर एक महिला के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं, जो इस तरह प्रेरणा की तलाश में हैं. वह महिलाओं को अपनी कोशिश को जारी रखने और अपने रास्ते पर डटे रहने और किसी भी बाधा के बावजूद हार न मानने के लिए वह प्रोत्साहित करना चाहती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Perla Tijerina, World Record, पेरला तिजेरिना, Saltillo, Mexico, Mountain, Pico De Orizaba
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com