विज्ञापन

क्या सच में नौकर‍ियां खा लेगा AI...दुन‍िया के सबसे एडवांस रोबोट ने द‍िया ऐसा जवाब, सुनकर खड़े हो जाएंगे कान

दुन‍िया के सबसे एडवांस रोबोट 'अमेका' से नौकर‍ियों को लेकर ऐसा सवाल पूछा गया, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे, जिसे जानने के बाद अब हर किसी के मन में बस यही सवाल उठ रहा है कि, क्या वाकई AI नौकर‍ियां खा लेगा?

क्या सच में नौकर‍ियां खा लेगा AI...दुन‍िया के सबसे एडवांस रोबोट ने द‍िया ऐसा जवाब, सुनकर खड़े हो जाएंगे कान
AI और रोबोटिक्स में बढ़ती प्रगति से नौकरियों पर मंडराया संकट

क्या सच में रोबोट नौकरियां छीन सकते हैं? हाल ही में दुनिया के सबसे एडवांस रोबोट ने इस सवाल का चौंका देने वाला जवाब दिया है, जिसके बारे में जानकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में, जब इस मानवनुमा रोबोट 'अमेका' से पूछा गया कि क्या रोबोट हमारी नौकरियां छीन लेंगे? तो इस पर रोबोट ने जवाब दिया कि, 'मुझे नहीं पता, आप अपने काम में कितने अच्छे हैं?'

नई तकनीक से बढ़ी चिंता

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स में हो रहे तेज़ बदलावों के बीच दुनिया के सबसे उन्नत रोबोट ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस रोबोट ने संकेत दिया कि आने वाले समय में कई नौकरियों पर खतरा मंडरा सकता है.  

AI और रोबोटिक्स का बढ़ता प्रभाव  

आज के समय में ऑटोमेशन हर क्षेत्र में अपनी जगह बना रहा है. फैक्ट्री से लेकर ऑफिस तक, AI आधारित रोबोट इंसानों की जगह ले रहे हैं. हाल ही में इस रोबोट ने कहा, 'आपकी नौकरी कितनी सुरक्षित है? अगर मैं यह काम बेहतर कर सकता हूं, तो आपको क्यों रखा जाएगा?' यह बयान सुनकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. 

पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

कौन-से सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे? 

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में सबसे ज्यादा खतरा उन नौकरियों पर होगा, जो दोहराए जाने वाले कार्यों पर निर्भर हैं, जैसे....

  • मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन – ऑटोमेशन तेजी से मजदूरों की जगह ले रहा है.  
  • डेटा एंट्री और कस्टमर सर्विस – AI चैटबॉट्स और वर्चुअल असिस्टेंट इस सेक्टर में हावी हो रहे हैं. 
  • ड्राइविंग और डिलीवरी – सेल्फ-ड्राइविंग कारों और ड्रोन डिलीवरी से इंसानों की भूमिका कम हो रही है.  

क्या इंसान की जगह पूरी तरह ले लेंगे रोबोट?

हालांकि, कई विशेषज्ञों का कहना है कि रोबोट इंसानों की जगह नहीं ले सकते, बल्कि वे उनके काम को आसान बनाएंगे. क्रिएटिविटी, इमोशनल इंटेलिजेंस और Decision-making जैसी स्किल्स अभी भी इंसानों को मशीनों से बेहतर बनाती हैं.  

आपको क्या करना चाहिए?  

अगर आप अपने करियर को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो नई टेक्नोलॉजी को अपनाने और नई स्किल्स सीखने की जरूरत है. AI, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस जैसी फील्ड्स में अवसर बढ़ रहे हैं. दुनिया के सबसे एडवांस रोबोट का यह बयान किसी भी जॉब करने वाले व्यक्ति के लिए एक चेतावनी है. समय के साथ खुद को अपग्रेड करना ही भविष्य में सफलता की कुंजी होगी. क्या आप इसके लिए तैयार हैं?  

ये भी देखेंः- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: