विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2023

जिस मर्सिडीज बेंज में बैठने की ख्वाहिश रखता है हर अमीर शख्स, कभी वो दिखती थी ऐसी

जिस मर्सिडीज बेंज में बैठने का ख्वाहिश लेकर लोग अमीर बनने का सपना देखते हैं, वही मर्सिडीज बेंज कभी एक बग्घी जैसी दिखती थी. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिस मर्सिडीज बेंज में बैठने की ख्वाहिश रखता है हर अमीर शख्स, कभी वो दिखती थी ऐसी
आपके सपनों की मर्सिडीज कार कभी दिखती थी ऐसी, देखें वायरल video

मर्सिडीज बेंज का नाम सुनते ही हमारे-आपके जहन में एक शानदार और लग्जरी कार की तस्वीर उभर आती होगी. दुनिया की सबसे शानदार और लैविश कार बनाने वाली बेंज कंपनी मर्सिडीज कार को बनाते वक्त यही ध्यान रखती है कि, कहीं आराम और शान में कोई कमी ना रह जाए, इसीलिए दुनिया का हर अमीर अपने गैराज में इस कार को बतौर हीरे की तरह रखना पसंद करता है. करोड़ों में बिकने वाली ये कार Luxury की असली पहचान है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आज से कई सालों पहले मर्सिडीज़ का लुक कैसा ही रहा होगा. चलिए आपको भी दिखाते हैं. 

यहां देखें वीडियो

दुनिया का पहला प्रोडक्शन ऑटोमोबाइल    

हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बेंज के पहले प्रोडक्शन ऑटोमोबाइल की झलक देखने को मिली. मेसिमो नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर वीडियो में आप देख सकते हैं कि, बग्घी की तरह दिखने वाली ये सवारी बेंज के प्रोडक्शन में बनी थी. इसे दुनिया के पहले प्रोडक्शन ऑटोमोबाइल का भी दर्जा दिया गया है, जिसमें इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन लगा था. आपको बता दें कि, 1885 में कार्ल बेंज ने इस शानदार इंजन वाली सवारी को डिजाइन किया था. वीडियो में इसी पहले ऑटोमोबाइल इंजन की रेप्लिका को देखा गया, तो लोग काफी हैरान हो उठे, यानी जो लग्जरी मर्सिडीज हम आजकल देखते हैं, वो पहले ऐसी दिखा करती थी. 

कभी बग्घी जैसी दिखती थी मर्सिडीज बेंज 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, पहली नजर में बग्घी जैसी दिखने वाली इस सवारी में पीछे बेंज का पहला इंजन लगा है और इसे मैनुअल तरीके से हाथ से चलाकर मोशन में लाया गया है. कार्ल ने जब इस इंजन को डिजाइन किया, तो उनको अंदाजा नहीं था कि ये गाड़ी आगे जाकर दुनिया की सबसे लग्जरी शानदार कार में तब्दील हो जाएगी. हाल ही में पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक करीब एक लाख लोग देख चुके हैं. 

ये भी देखें- "वह इसे बहुत अधिक शालीनता से संभाल रही है": निसा के पैपराज़ी के साथ अनुभव पर काजोल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
First Mercedes Benz, Viral Video., वायरल वीडियो, Mercedes Benz Cars, Benz Car, Unique Car, Shocking Clip, Unique Jugaad Video, Jugaad Video, World First Mercedes Benz Car, Baggi Video, Viral Video, Trending Video, Viral News, Amazing Video, Ajab Gajab News, ट्रेंडिंग वीडियो, अजीबोगरीब वीडियो, कार वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com