मर्सिडीज बेंज का नाम सुनते ही हमारे-आपके जहन में एक शानदार और लग्जरी कार की तस्वीर उभर आती होगी. दुनिया की सबसे शानदार और लैविश कार बनाने वाली बेंज कंपनी मर्सिडीज कार को बनाते वक्त यही ध्यान रखती है कि, कहीं आराम और शान में कोई कमी ना रह जाए, इसीलिए दुनिया का हर अमीर अपने गैराज में इस कार को बतौर हीरे की तरह रखना पसंद करता है. करोड़ों में बिकने वाली ये कार Luxury की असली पहचान है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आज से कई सालों पहले मर्सिडीज़ का लुक कैसा ही रहा होगा. चलिए आपको भी दिखाते हैं.
यहां देखें वीडियो
The Benz Patent-Motorwagen, built in 1885 by Karl Benz is widely regarded as the world's first production automobile: a vehicle designed to be propelled by an internal combustion engine. This is an exact replica
— Massimo (@Rainmaker1973) July 5, 2023
[???? PulsoJango: https://t.co/l0BeCaAjO9]pic.twitter.com/m1alNXjBvk
दुनिया का पहला प्रोडक्शन ऑटोमोबाइल
हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बेंज के पहले प्रोडक्शन ऑटोमोबाइल की झलक देखने को मिली. मेसिमो नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर वीडियो में आप देख सकते हैं कि, बग्घी की तरह दिखने वाली ये सवारी बेंज के प्रोडक्शन में बनी थी. इसे दुनिया के पहले प्रोडक्शन ऑटोमोबाइल का भी दर्जा दिया गया है, जिसमें इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन लगा था. आपको बता दें कि, 1885 में कार्ल बेंज ने इस शानदार इंजन वाली सवारी को डिजाइन किया था. वीडियो में इसी पहले ऑटोमोबाइल इंजन की रेप्लिका को देखा गया, तो लोग काफी हैरान हो उठे, यानी जो लग्जरी मर्सिडीज हम आजकल देखते हैं, वो पहले ऐसी दिखा करती थी.
कभी बग्घी जैसी दिखती थी मर्सिडीज बेंज
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, पहली नजर में बग्घी जैसी दिखने वाली इस सवारी में पीछे बेंज का पहला इंजन लगा है और इसे मैनुअल तरीके से हाथ से चलाकर मोशन में लाया गया है. कार्ल ने जब इस इंजन को डिजाइन किया, तो उनको अंदाजा नहीं था कि ये गाड़ी आगे जाकर दुनिया की सबसे लग्जरी शानदार कार में तब्दील हो जाएगी. हाल ही में पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक करीब एक लाख लोग देख चुके हैं.
ये भी देखें- "वह इसे बहुत अधिक शालीनता से संभाल रही है": निसा के पैपराज़ी के साथ अनुभव पर काजोल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं