विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2019

Google सीईओ सुंदर पिचाई ने की वर्ल्ड कप 2019 की भविष्यवाणी, कहा- 'फाइनल में भारत और...'

India vs England 2019 world cup final: गूगल (Google) के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने भविष्यवाणी की है कि ICC Cricket World Cup 2019 का फाइनल (World Cup 2019 Final) भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा.

Google सीईओ सुंदर पिचाई ने की वर्ल्ड कप 2019 की भविष्यवाणी, कहा- 'फाइनल में भारत और...'
Sundar Pichai ने की वर्ल्ड कप 2019 की भविष्यवाणी.

गूगल (Google) के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने भविष्यवाणी की है कि आईसीसी विश्व कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) का फाइनल (World Cup 2019 Final) भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा और वह चाहते हैं कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम अच्छा प्रदर्शन करके विजेता बने. खुद को जुनूनी क्रिकेट प्रशंसक करार देते हुए 46 वर्षीय पिचाई ने कहा कि जब वह अमेरिका आये तो उन्हें बेसबॉल थोड़ा चुनौतीपूर्ण लगा था. बता दें, टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड दोनों ही टीम वर्ल्ड कप की जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

IND vs NZ: क्या भारत-न्यूजीलैंड मैच में बारिश बनेगी 'रोड़ा'? जानिए कैसा है नॉटिंघम का मौसम

पिचाई ने यूएसआईबीसी की 'इंडिया आइडियाज समिट' में कहा, 'यह (आईसीसी विश्व कप फाइनल) इंग्लैंड और भारत के बीच होना चाहिए. लेकिन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें भी बहुत अच्छी हैं.' वह यूएसआईबीसी की अध्यक्षा निशा देसाई बिस्वाल के सवाल का जवाब दे रहे थे जिन्होंने पूछा था कि 'आपको क्या लगता है कि फाइनल मैच किसके बीच होगा?'

World Cup: टीम विराट की नजर न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की हैट्रिक पर, लेकिन...

पिचाई ने अमेरिका में क्रिकेट और बेसबॉल के अपने कुछ अनुभव भी साझा किये. उन्होंने कहा, 'जब मैं पहली बार यहां आया तो मैंने बेसबॉल में हाथ आजमाने की कोशिश की. मेरा कहना है कि यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था. मेरे पहले मैच में मुझे खुशी थी कि मैंने गेंद को पीछे हिट किया था. क्रिकेट में यह वास्तव में अच्छा शॉट होता लेकिन लोगों ने इसकी तारीफ नहीं की.'

AUS vs PAK: 'कमर टूटना' बन गया पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया से 41 रन की हार की वजह 

पिचाई ने कहा, 'क्रिकेट में जब आप रन के लिये दौड़ते हो तो बल्ला साथ में रखते हो तो मैं भी बेसबॉल में अपने बल्ले के साथ दौड़ पड़ा था. इसलिए आखिर में मुझे अहसास हुआ कि बेसबॉल थोड़ा चुनौतीपूर्ण है. मैं कई चीजों से सामंजस्य बिठा सकता हूं लेकिन क्रिकेट के प्रति मेरा प्यार बना रहेगा.' उन्होंने कहा, 'विश्व कप क्रिकेट चल रहा है। यह बेहतरीन टूर्नामेंट है. भारत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं लेकिन यहां बहुत कुछ दांव पर लगा है.'

देखें VIDEO: वर्ल्ड कप में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, बारिश डाल सकती है खलल

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com