विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2018

FIFA World Cup 2018: तोते ने की भविष्‍यवाणी- पहले मैच में ही हार जाएगा जापान

इस 13 साल के तोते ने 2015 में महिला विश्व कप के सात में से छह मैचों की सही भविष्यवाणी की थी. इसके अलावा उसने रियो ओलंपिक 2016 के सात में से पांच मैचों की सही भविष्यवाणी की थी. 

FIFA World Cup 2018: तोते ने की भविष्‍यवाणी- पहले मैच में ही हार जाएगा जापान
विश्‍व कप: तोते ने कोलंबिया का झंडा उठाकर जापान की हार की भविष्‍यवाणी कर दी
नई द‍िल्‍ली: जापान विश्व कप में अपना उद्घाटन मैच नहीं जीत पाएगा, यह भविष्वाणी की है एक तोते ने जिसके बारे में कहा जाता है कि वह सही भविष्यवाणी करता है.

सच हुई बिल्ली की भविष्यवाणी, ऐसे दिलाई रूस को जीत

स्लेटी रंग के इस तोते का नाम ओलिविया है और यह टोक्‍यो के उत्तर में स्थित टोचिगी में नासु एनिमल किंगडम में रहता है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार तोते ने भविष्यवाणी की है कि रूस में चल रहे विश्व कप में जापान ग्रुप एच के अपने पहले मैच में कोलंबिया से हार जाएगा.

इस आदमी का VIDEO देख दंग रह गए आनंद महिंद्रा, बन गए फैन नंबर वन

ओलिविया उन कई जानवरों में शामिल हैं जो पिछले कुछ सालों में भविष्यवाणी करते रहे हैं. जापान की सांकेई न्यूज के अनुसार इस तोते ने पहले ड्रॉ के संकेत दिए, लेकिन बाद में उसने कोलंबिया का झंडा उठा लिया. 

इस चिड़ियाघर की देखरेख करने वाले नोजोमी ओइकावा ने कहा, 'उम्मीद है कि इस बार उसकी भविष्यवाणी गलत होगी. तोता कुछ देर तक इधर-उधर मंडराता रहा इसलिए यह करीबी मैच होगा.'

इस 13 साल के तोते ने 2015 में महिला विश्व कप के सात में से छह मैचों की सही भविष्यवाणी की थी. इसके अलावा उसने रियो ओलंपिक 2016 के सात में से पांच मैचों की सही भविष्यवाणी की थी. 

फुटबॉल खेलने पर ताने सुनने वाली झारखंड की ये दो लड़कियां मॉस्‍को जाकर देखेंगी LIVE मैच

लगभग 9000 मील (14000 किमी) दूर मेडलिन में सांता फि ज़ू में शेरों के एक जोड़े ने भी ओलिविया से सहमति जताई है. उन्होंने भी जापान पर कोलंबिया के बॉक्स को तरजीह दी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com