
Women hanging from train footboard: मुंबई लोकल ट्रेनों की भीड़भाड़ एक आम समस्या है, लेकिन हाल ही में सामने आए एक वायरल वीडियो ने रेलवे की यात्री सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर 'Mumbai Railway Users' नामक अकाउंट द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में कुछ महिलाएं चलती लोकल ट्रेन के फुटबोर्ड से लटकती नजर आ रही हैं.
चलती ट्रेन के दरवाजे से लटकती महिलाएं (Mumbai local train viral video)
यह वीडियो कथित तौर पर कल्याण से छूटने वाली 'लेडीज़ स्पेशल' ट्रेन का है, जो लगभग 40 मिनट देरी से आई थी. इस देरी के कारण ट्रेन में जबरदस्त भीड़ हो गई और कई महिलाओं को मजबूरी में दरवाजे के बाहर लटककर यात्रा करनी पड़ी. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, रेलवे सेवा के आधिकारिक X अकाउंट 'Railway Seva' ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लिया और मुंबई सेंट्रल रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर (@Drmmumbaicr) को टैग करते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही.
यहां देखें वीडियो
#ViralVideo #CRFixLocalTrainDelays Today's Ladies Special from Kalyan was delayed by 40 mins, forcing women to hang on the footboard—an unsafe and risky commute. Railways term this dangerous, yet delays continue. @AshwiniVaishnaw pls review delay data. @MumRail @rajtoday pic.twitter.com/vnhxTIyFD6
— Mumbai Railway Users (@mumbairailusers) May 9, 2025
फुटबोर्ड से लटककर यात्रा करने को मजबूर (Mumbai train incident viral video)
इसके साथ ही, उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) के मुंबई सेंट्रल रेलवे के आधिकारिक अकाउंट को भी टैग कर मामले की जांच की मांग की. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ लोगों ने जहां देरी और भीड़ को इस स्थिति का जिम्मेदार ठहराया, वहीं कुछ ने महिलाओं की इस खतरनाक यात्रा शैली की आलोचना की. कई यूज़र्स ने लिखा कि, यात्रियों को अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और ऐसी जोखिमभरी यात्रा से बचना चाहिए.
महिलाओं की खतरनाक यात्रा (overcrowded train dangers)
भारतीय रेलवे पहले भी कई बार यात्रियों को चलती ट्रेन के फुटबोर्ड से यात्रा न करने की चेतावनी दे चुका है. यह न केवल कानूनन गलत है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है. इस घटना ने एक बार फिर रेलवे प्रशासन को महिला यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है. यात्रियों की बढ़ती संख्या और समय पर ट्रेनों की अनुपलब्धता के कारण ऐसे दृश्य आम होते जा रहे हैं, जो आने वाले समय में और भी गंभीर समस्याओं को जन्म दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- सिर्फ AC या सिलिंडर ही नहीं, कमोड भी हो सकता है ब्लास्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं