विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2023

किम कार्दशियन जैसा दिखने के लिए महिला ने कराई 15 सर्जरी, बोली- अब मुझे कोई नहीं पहचानता...

उसने कहा, "मैं वास्तव में अब पहले से बिल्कुल अलग दिखती हूं. मैं पश्चिमी दिखती हूं, और मेरे कुछ कोरियाई परिवार अब मुझे पहचानते भी नहीं हैं."

किम कार्दशियन जैसा दिखने के लिए महिला ने कराई 15 सर्जरी, बोली- अब मुझे कोई नहीं पहचानता...
किम कार्दशियन जैसा दिखने के लिए महिला ने कराई 15 सर्जरी

दक्षिण कोरिया (South Korea) में एक महिला ने किम कार्दशियन (Kim Kardashian) जैसा दिखने के लिए 60,000 डॉलर (49 लाख रुपये) खर्च किए हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट (New York Post) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चेरी ली (Cherri Lee) ने रियलिटी टेलीविजन स्टार की तरह दिखने के लिए 15 सर्जरी (surgeries) कराईं हैं. कोरिया बू के अनुसार, उनका जन्म हान बायोल नाम के साथ हुआ था और कार्दशियन को देखते हुए बड़ी हुईं, जिसने उसे उनकी की तरह दिखने का सपना दिया. 28 वर्षीय ने आउटलेट को बताया कि उसे पसंद नहीं था वह जैसी दिखती थी और बड़े होने के बाद उसे खुद का चेहरा और भी ज्यादा बुरा लगने लगा.

ली ने आगे दावा किया कि जब वह 20 वर्ष की थीं, तब उनके प्रेमी ने उनके साथ संबंध तोड़ लिया था. इस बात ने उन्हें पहली बार कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए प्रेरित किया. कोरिया बू की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह उसकी दोहरी पलकें देने की एक प्रक्रिया थी.

अपने पूर्व प्रेमी को उसका रूप बदलना पसंद नहीं आया, लेकिन ली को इस रूप से प्यार हो गया और उन्होंने इस तरह की और सर्जरी कराने का विकल्प चुना.

अगले आठ वर्षों में, उसने 15 सर्जरी की, जिनमें तीन ब्राज़ीलियाई बट लिफ्ट, दो स्तन वृद्धि प्रक्रियाएं, एक चीकबोन सर्जरी और एक नाक की सर्जरी शामिल है.

न्यूयॉर्क पोस्ट ने ली के हवाले से कहा, "किम हमेशा मेरे लिए एक प्रेरणा रही हैं और वह मेरी नजर में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं." उसने कहा कि उसका चेहरा कार्दशियन की तरह नहीं दिखता है, लेकिन "लगती बिल्कुल वैसी है है".

ली कहती हैं कि उनका रूप इतना बदल गया है कि लोगों को विश्वास ही नहीं होता कि वह एशियाई हैं.

उसने कहा, "मैं वास्तव में अब पहले से बिल्कुल अलग दिखती हूं. मैं पश्चिमी दिखती हूं, और मेरे कुछ कोरियाई परिवार अब मुझे पहचानते भी नहीं हैं."

चेरी ली एक अंशकालिक अंग्रेजी शिक्षिका हैं और उन्हें अपने माता-पिता से आर्थिक सहायता प्राप्त होती है. और उसने कहा कि उसे "एक भी प्रक्रिया पर पछतावा नहीं है और मैं इसे फिर से वैसे ही करूंगी".

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com