
स्विमिंग पूल में फंसी महिला की जान फेसबुक के चलते बची.तस्वीर: प्रतीकात्मक
न्यूयॉर्क:
स्विमिंग पूल में फंसी 61 वर्षीय महिला को फेसबुक के एक ग्रुप के सदस्यों ने बचाया. महिला ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर मदद के लिए संदेश लिखा था. ‘न्यूयॉर्क डेली’ की खबर के अनुसार लेस्ली कहन गत शुक्रवार को स्विमिंग पूल में फंस गई थी. वह पूल में गई थी जहां से वापस लौटते वक्त पूल की सीढ़ी टूट गई और वह पानी के अंदर फंस गई. पानी से बाहर निकलने का दूसरा कोई रास्ता नहीं था.
ये भी पढ़ें: स्विमिंग पूल में योग करती नजर आईं एक्ट्रेस यामी गौतम, वीडियो हुआ वायरल
खबर के अनुसार उसने बताया कि घंटों तक मशक्कत करने के बाद उसने पूल पोल की मदद से एक कुर्सी को खींचा जहां उसका आई-पैड पड़ा था. किसी तरह आई-पैड तक पहुंच उसने फेसबुक पर एपिंग स्क्वॉक्स ग्रुप पेज पर एक एसओएस संदेश लिखा.
ये भी पढ़ें: अब लड़कियों के स्विमसूट पर दिखाई देंगे 'भौंचक्के' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...
कहन ने कहा कि मैं जल्द से जल्द लोगों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करना चाहती थी इसलिए मैंने 911 के साथ फेसबुक पर संदेश लिखा.
वीडियो: 'रेडी' के सेट पर सल्लू की मस्ती
कहन के एक पड़ोसी ने संदेश देखा और जल्द उसे वहां से निकाला गया.
इनपुट: भाषा
ये भी पढ़ें: स्विमिंग पूल में योग करती नजर आईं एक्ट्रेस यामी गौतम, वीडियो हुआ वायरल
खबर के अनुसार उसने बताया कि घंटों तक मशक्कत करने के बाद उसने पूल पोल की मदद से एक कुर्सी को खींचा जहां उसका आई-पैड पड़ा था. किसी तरह आई-पैड तक पहुंच उसने फेसबुक पर एपिंग स्क्वॉक्स ग्रुप पेज पर एक एसओएस संदेश लिखा.
ये भी पढ़ें: अब लड़कियों के स्विमसूट पर दिखाई देंगे 'भौंचक्के' अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...
कहन ने कहा कि मैं जल्द से जल्द लोगों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करना चाहती थी इसलिए मैंने 911 के साथ फेसबुक पर संदेश लिखा.
वीडियो: 'रेडी' के सेट पर सल्लू की मस्ती
कहन के एक पड़ोसी ने संदेश देखा और जल्द उसे वहां से निकाला गया.
इनपुट: भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं