विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2022

कार के दरवाजे से टकराकर दूर जा गिरी स्कूटी सवार महिला, ऊपर से गुज़र गई तेज रफ्तार कार, कैमरे में कैद हुआ खौफ़नाक मंजर

ज्यादातर यूजर्स ने दुर्घटना के लिए ट्रैफिक पुलिस और गड्ढों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है.

कार के दरवाजे से टकराकर दूर जा गिरी स्कूटी सवार महिला, ऊपर से गुज़र गई तेज रफ्तार कार

बैंगलोर में हुई एक भयानक सड़क दुर्घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको कार के दरवाजे खोलने से पहले साइड या रियर व्यू मिरर की जांच करने के लिए याद दिलाता है. कर्नाटक राज्य सड़क सुरक्षा प्राधिकरण के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर की गई एक छोटी क्लिप में एक व्यस्त सड़क पर स्कूटर की सवारी करने वाली एक महिला कार के दरवाजे से टकराकर दूर जा गिरी. घटना पिछले महीने की है.

सीसीटीवी कैमरा फुटेज में महिला को सड़क पर गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है जब सड़क किनारे खड़ी एक एसयूवी का दरवाजा अचानक खुल जाता है. दरवाजा उस महिला से टकराता है, जो स्कूटी सड़क पर गिर जाती है. सेकंड के भीतर, एक कार उसके ऊपर से गुजरती है. भले ही ड्राइवर ने तुरंत कार रोक दी हो, लेकिन महिला को वाहन के नीचे आते देखा जा सकता है. वीडियो का अंत महिला की सहायता के लिए दौड़ते हुए दर्शकों के साथ होता है, और कार चालक भी बाहर निकल जाता है.

देखें Video:

वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा है, "सार्वजनिक सड़कों पर अपनी कार का दरवाजा खोलने से पहले, इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए पीछे से आने वाले वाहनों के लिए साइड या रियर व्यू मिरर में जांच करना सुनिश्चित करें. सावधान रहें! #roadsafety #rules #safety #drive #drivesafe #traffic"

24 सितंबर को हुई दुर्घटना की क्लिप को सोशल मीडिया ऐप पर 64 हजार बार देखा जा चुका है और ज्यादातर यूजर्स ने दुर्घटना के लिए ट्रैफिक पुलिस और गड्ढों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के बीचों-बीच बने गड्ढे को पार करने से बचने के लिए ड्राइवर साइड की ओर झुक जाता है.

यह स्पष्ट नहीं है कि महिला घायल हुई थी या एसयूवी या खड़ी कार के मालिक के खिलाफ कोई पुलिस कार्रवाई की गई थी.

अमिताभ बच्चन ने अपने 80वें जन्मदिन पर फैन्स को दिया सरप्राइज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com