
कहते हैं कि कुत्ते (Dog) से ज्यादा वफादार कोई पालतू जानवर नहीं होता है. इनके अंदर इंसानों के प्रति काफी प्रेम होता है. इस बात का यकीन आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला एक प्यारे से काले रंग के कुत्ते के बच्चे को प्यार से दुलार कर रही है. देखने में लग रहा है कि जैसे महिला बीमार आवारा कुत्तों की सेवा करती है और उसका सही इलाज करवाती है.
जानवर भी समझते हैं प्यार की परिभाषा
जब आप वीडियो देखेंगे तो पाएंगे कि कुत्ते के बच्चे का पेट सूजा (Swollen) हुआ है और वह काफी तकलीफ में है, लेकिन जिस तरह महिला ने कुत्ते के बच्चे को पकड़ा और प्यार से दुलार दे रही है, ऐसा लग रहा है कि, जैसे एक मां प्यार कर रही हो. यकीनन इस वीडियो को देखकर आपका दिल भी पिघल जाएगा. यही नहीं महिला को कुत्ते का बच्चा प्यार से किस भी कर रहा है. इस वीडियो को अब तक 5. 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
यहां देखें वीडियो
जानवरों के प्रति प्यार
बता दें कि, सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @ammachellam kalaiselvi की ओर से शेयर किया गया है, जो कुत्तों का रेस्क्यू करती है, उन्हें खाना खिलाती है और उनकी देखभाल करती है. बता दें कि, इस अकाउंट पर उन्होंने 4 सौ से ज्यादा पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें जानवरों के प्रति उनका प्रेम देखा जा सकता है
लोगों ने लुटाया प्यार
जानवरों के प्रति उनके इस प्रेम को देखकर हर कोई उनकी प्रशंसा करता है. वहीं शेयर वीडियो को तीन लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. यही नहीं वीडियो देखने के बाद लोगों अपने रिएक्शन दिए हैं, जिसमें ज्यादातर लोगों ने महिला के काम की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'जानवरों के प्रति सच्चा प्यार देखकर मन खुश हो गया है', एक अन्य लिखा, 'हर इंसान को इतना दयालु होना चाहिए, जितना ये महिला हैं'. वहीं एक ने लिखा, 'इस प्रेम को किसी की नजर न लगे'.
ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं