सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला पायलट (Woman Pilot) ने मजेदार किस्सा शेयर किया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. महिला पायलट हना खान (Hana Khan) 15 नवंबर को दिल्ली-गया-दिल्ली फ्लाइट में ड्यूटी पर थीं. इस प्लेन में एक बुजुर्ग महिला सफर कर रही थीं. उन्होंने प्लेन में कॉकपिट देखने की इच्छा जताई. बुजुर्ग महिला कॉकपिट में पहुंची, तो उन्होंने एक महिला पायलट को वहां बैठा देखा, जिसके बाद उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया. जिसको सुनकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.
पायलट की सीट पर महिला को देख बुजुर्ग महिला तुरंत हरियाणवी लहज़े में बोलीं- 'ओए यहां तो छोरी बैठी है.' इतना सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. जिस तरह महिला ने रिएक्शन दिया, उसको सुनकर सभी हंस पड़े.
Did a Delhi-Gaya-Delhi flight today.
— Hana Khan (@girlpilot_) November 15, 2020
An elderly lady wanted to look into the cockpit & when she saw me, she exclaimed in an haryanvi accent
“Oi yahan to chorri baithi!”
Could not stop laughing!#aviationstories
इस ट्वीट को हना ने 15 नवंबर को किया था, जिसके अब तक 15 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि यह उस वक्त हुआ, जब हम वापिस दिल्ली लौट रहे थे. वहीं एक यूजर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उसने लिखा, 'एक बार मैं बेंगलुरु से लौट रहा था. पायलट की मां मेरे पास में ही बैठी थीं. जैसे ही ऊंचाई को लेकर एनाउंसमेंट होता तो वो कहती, 'इतना ऊपर उढ़ाने की क्या जरूरत थी.''
Once I was returning from bengalooru, Pilot's mom was sitting just beside me, on every height announcement she exclaim "Itna Upar Udane ki kya jarurat hai "..!!
— Balram Shukla (@Balram_Shukl) November 16, 2020
ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Humari chhoriyan chhoron se kam hain ke
— SAUMYA SRIVASTAVA (@immaculate_sam) November 17, 2020
Fablous moment....some moment alwys give a glimpse of smile nd sure this would be one...
— Rouny (@Rouny33775581) November 16, 2020
Pride of the nation
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं