विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2020

प्लेन में चढ़कर हरियाणवी ताई ने झांका कॉकपिट में, महिला पायलट को देख बोलीं- 'यहां तो छोरी बैठी है...'

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला पायलट (Woman Pilot) ने मजेदार किस्सा शेयर किया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. महिला पायलट हना खान (Hana Khan) 15 नवंबर को दिल्ली-गया-दिल्ली फ्लाइट में ड्यूटी पर थीं.

प्लेन में चढ़कर हरियाणवी ताई ने झांका कॉकपिट में, महिला पायलट को देख बोलीं- 'यहां तो छोरी बैठी है...'
प्लेन के कॉकपिट में महिला पायलट को देख, बुजुर्ग बोली- 'यहां तो छोरी बैठी है...'

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला पायलट (Woman Pilot) ने मजेदार किस्सा शेयर किया है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. महिला पायलट हना खान (Hana Khan) 15 नवंबर को दिल्ली-गया-दिल्ली फ्लाइट में ड्यूटी पर थीं. इस प्लेन में एक बुजुर्ग महिला सफर कर रही थीं. उन्होंने प्लेन में कॉकपिट देखने की इच्छा जताई. बुजुर्ग महिला कॉकपिट में पहुंची, तो उन्होंने एक महिला पायलट को वहां बैठा देखा, जिसके बाद उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया. जिसको सुनकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. 

पायलट की सीट पर महिला को देख बुजुर्ग महिला तुरंत हरियाणवी लहज़े में बोलीं- 'ओए यहां तो छोरी बैठी है.' इतना सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. जिस तरह महिला ने रिएक्शन दिया, उसको सुनकर सभी हंस पड़े. 

इस ट्वीट को हना ने 15 नवंबर को किया था, जिसके अब तक 15 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि यह उस वक्त हुआ, जब हम वापिस दिल्ली लौट रहे थे. वहीं एक यूजर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उसने लिखा, 'एक बार मैं बेंगलुरु से लौट रहा था. पायलट की मां मेरे पास में ही बैठी थीं. जैसे ही ऊंचाई को लेकर एनाउंसमेंट होता तो वो कहती, 'इतना ऊपर उढ़ाने की क्या जरूरत थी.''

ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com