
कैलिफोर्निया में एक महिला उस समय बुरी स्थिति में फंस गई, जब उसने एक सांप को अपने डॉग का खिलौना समझ कर उठा लिया. उसके साथ घटी यह घटना कैमरे में भी कैद हो गई, और तो और यह घटना इस समय वायरल भी हो रही है... सोचिए तो सही उस औरत की हालत उस समय क्या हुई होगी, जैसे ही उसे ये महसूस हुआ होगा कि उसके हाथ में जो चीज है वह कोई प्लास्टिक का खिलौना नहीं, एक जीता जागता सांप का बच्चा है...
12 सेकेंड का यह वीडियो आपको हैरान करेगा और फिर हंसा भी सकता है. इतना ही नहीं यह वीडियो आप बार-बार देखने को मजबूर भी हो सकते हैं. यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को इस समय खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में रात के समय एक महिला चलते हुए आती है और एक दरवाजे के पास पहुंच कर वह वहां पड़ी किसी चीज को झुककर उठा लेती है. उसे शायद यह लग रहा है कि यह चीज उसके जर्मन शेफर्ड डॉग की टग रोप है. लेकिन नहीं, वह असल में एक सांप का बच्चा है...
जैसे ही उस महिला को यह समझ आता है कि उसके हाथ में जो है वह एक टग रोप नहीं एक सांप है वह घबरा जाती है और जोर-जोर से चिल्लती है. महिला का पालतू डॉग भी उसके पास आता है, लेकिन दोनों ही ड़रते से उछलते हुए वहां से निकल लेते हैं...
एक नजर इस वीडियो पर-
महिला ने एबीसी7 को बताया कि - '' मैंने उसे उठाया और मैं जाने लगी, मुझे महसूस हुआ कि वह बेहद चिकना है और वह हिल भी रहा है.'' इस महिला के पति ने यह वीडियो यूट्यूब पर ड़ाल.
12 सेकेंड का यह वीडियो आपको हैरान करेगा और फिर हंसा भी सकता है. इतना ही नहीं यह वीडियो आप बार-बार देखने को मजबूर भी हो सकते हैं. यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को इस समय खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में रात के समय एक महिला चलते हुए आती है और एक दरवाजे के पास पहुंच कर वह वहां पड़ी किसी चीज को झुककर उठा लेती है. उसे शायद यह लग रहा है कि यह चीज उसके जर्मन शेफर्ड डॉग की टग रोप है. लेकिन नहीं, वह असल में एक सांप का बच्चा है...
जैसे ही उस महिला को यह समझ आता है कि उसके हाथ में जो है वह एक टग रोप नहीं एक सांप है वह घबरा जाती है और जोर-जोर से चिल्लती है. महिला का पालतू डॉग भी उसके पास आता है, लेकिन दोनों ही ड़रते से उछलते हुए वहां से निकल लेते हैं...
एक नजर इस वीडियो पर-
महिला ने एबीसी7 को बताया कि - '' मैंने उसे उठाया और मैं जाने लगी, मुझे महसूस हुआ कि वह बेहद चिकना है और वह हिल भी रहा है.'' इस महिला के पति ने यह वीडियो यूट्यूब पर ड़ाल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं