Tiger At Door Viral Video: सोचिए क्या हो अगर आप किसी के घर जाएं और दरवाजा खटखटाएं, पर कोई खोला न....फिर आप दरवाजे को हल्का सा धक्का दें और जैसे ही आप दरवाजा खोलने की कोशिश करें, तो ऐसी चीज सामने आ जाए...जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की हो, तो यकीनन आपकी भी चीखें निकल जाएगी. ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल उठेगा. रूह कंपा देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही एक महिला ने दरवाजा खोला, तो सामने एक बाघ को खड़ा पाया. कुछ देर दोनों एक-दूसरे को देखते रहे. इस बीच जैसे ही महिला दरवाजा लगाने वाली थी, बाघ ने झपटा मारने की कोशिश की. वो तो गनीमत रही की महिला ने वक्त रहते दरवाजा बंद कर लिया.
दरवाजा खोला और सामने घूर रहा था टाइगर (woman opened door to find tiger)
वाइल्डलाइफ से जुड़ा यह चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह वीडियो Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है कि कल्पना कीजिए कि आप अपना दरवाजा खोलते हैं और यह देखते हैं…आप क्या करेंगे? महज 13 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 29 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 2 लाख 98 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.
यहां देखें वीडियो
Imagine you open your door and you see this... What would you do?😳 pic.twitter.com/Ymw14Ux4SR
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 30, 2025
महिला ने डरकर उठाया ये कदम ()
वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, क्या यह किसी का विदेशी पालतू जानवर हो सकता है? यह बहुत शांत दिख रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा, वह बाघ मुझे पालतू जानवर जैसा नहीं लगता. यह जंगली जानवर लग रहा है. वहीं अन्य यूजर्स ने अनुमान लगाया कि यह बाघ कोई पालतू जानवर है. वहीं कुछ लोग महिला की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते भी दिखे. तीसरे यूजर ने लिखा, मैं डर के मारे जम जाऊंगी, मुझे समझ नहीं आएगा कि मैं क्या करूंगी. चौथे यूजर ने लिखा, बाघ के सामने दरवाजा कुछ भी नहीं है. उस महिला ने उसे बंद करने के बारे में जल्दी से सोचा.
ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, Audi-BMW के बराबर है कीमत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं