
दिल्ली मेट्रो इन दिनों रील्स बनाने का एक प्लेटफॉर्म बन गई है. जिसे देखो वही वायरल होने के लिए मेट्रो के अंदर नए-नए कारनामे कर रील बनाने में जुटा है. पहले तो कभी कभार मेट्रो से लड़ाई-झगड़े के वीडियो वायरल हो जाते थे, लेकिन अब तो हर रोज़ लड़ाई-झगड़े, डांस, मारपीट और गाने-बजाने तक के वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब तो लोग वायरल होने के लिए अजीबोगरीब और अश्लील हरकतें करने पर भी उतारु हो गए हैं. जिसे देखो वही वायरल होने के लिए मेट्रो में कुछ अनोख करता हुआ दिखाई दे रहा है. अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने कुछ अनोखा या अजीब तो नहीं किया फिर भी उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक महिला लंहगा पहने हुए है और मेट्रो के फ्लोर पर अपना मोबाइल रखते हुए दिख रही है. वो मोबाइल का एंगल सही करके रखती है और फिर खड़े होते ही पलटकर दौड़ने लगती है. भागते-भागते महिला मेट्रो कोच में काफी दूर तक चली जाती है. मेट्रो में बैठे सभी यात्री हैरान होकर उसे देखते रह जाते हैं. अब महिला का यही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जबकि महिला ने ऐसा कुछ किया भी नहीं कि जिसकी वजह से लोग उसे देखना पसंद करेंगे.
देखें Video:
ये भी पढ़ें: शावर के शौकीन शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़, गैस वाले चूल्हे का नहीं देखा होगा ऐसा गजब इस्तेमाल
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @khushivideos1m नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 60 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर 6 लाख 89 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इतना कॉन्फिडेंस इन लोगों में आता कहां से है. दूसरे यूजर ने लिखा- लड़की की हिम्मत को सैल्यूट है. इसको इतने लोगों के बीच में भी शर्म नहीं आई. तीसरे यूजर ने लिखा- मौत आ जाए लेकिन इतना कॉन्फिडेंस न आए.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं