कार चोरी की घटनाएं भारत में आम बात हो गई है, लेकिन अमेरिका भी इससे अछूता नहीं है. लेकिन शहर मिलवाउकी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो हैरान करने वाला है. इसमें एक महिला ने अपनी कार को बहुत बहादुरी से चोरी होने से बचाया है. दरअसल हुआ यह है कि यह महिला अपनी कार में फ्यूल डालवाने के लिए थी गैस स्टेशन पर आई हुई थी. वह कार से उतरकर जैसे ही पाइप के पास पहुंचती है तभी एक काले रंग की दूसरी कार उसकी कार के सामने आने खड़ी हो जाती है.
वह महिला कुछ समझ पाती तभी कोई कार से एक शख्स निकलकर आता है और वह उसकी कार लेकर भागने की कोशिश करता है. लेकिन इतनी देर में उस महिला को सारा माजरा समझ में आ जाता है और वह पहले चिल्लाती है फिर कूदकर बोनट में बैठ जाती है.
चोर फिर भागता है तो महिला उसके सामने शीशे पर लेट जाती है ताकि उसे कुछ दिखाई न दे. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे वह महिला बोनट पर लेटी हुआ है और मदद की गुहार लगाती है. इतना होने के बाद चोर की हिम्मत टूट जाती है और वह कार छोड़कर अपनी कार से फरार हो जाता है. इतनी देर में दो लोग उस महिला की मदद करने के लिए आ जाते हैं.
वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि वह महिला थोड़ा घायल हो गई है और जिसकी वजह से जमीन में बैठ जाती है. इस पूरी घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है. महिला का नाम मिलिसा मेरियन है जिन्होंने ये पूरा वीडियो अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं