वैसे तो जुगाड़ हम सभी के लिए बड़े काम की चीज है. क्योंकि जुगाड़ की वजह से कई बार हमारे ऐसे काम भी बन जाते हैं जिनका होना नामुमकिन होता है. और कई जुगाड़ से हमारे काम कम पैसों में ही हो जाते हैं. लेकिन कुछ लोग जुगाड़ का गलत फायदा भी उठाने लगते हैं और ऐसे में उनका बड़ा नुकसान भी हो जाता है. जैसा की इस वायरल वीडियो में ही आप देख सकते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला अपने घर पर ही बालों को स्ट्रेट करने में लगी है. लेकिन पैसे बचाने के लिए घर पर किया गया उसका ये जुगाड़ उसके लिए महंगा साबित हो जाता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने किचन में खड़ी है और सामने गैस जल रही है. महिला के हाथ में रोटी सेकने वाला चिमटा है. वो जलती गैस पर चिमटे को गर्म कर रही है. चिमटे को गर्म करके वो अपने बालों को स्ट्रेट करती है. लेकिन जैसे ही वो अपने बालों में जलते हुए चिमटे को लगाती है उसके बालों का बड़ा सा गुच्छा उस चिमटे में आ जाता है. और महिला हैरान रह जाती है. तो देखा कैसे पैसे बचाने के चक्कर में महिला ने अपना नुकसान कर लिया.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @miniandmimivibes नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- ये क्या हो गया रे बाबा. वीडियो को अबतक 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट कर महिला को ऐसे न करने की सलाह दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- गैस हमारे लिए लक्ष्मी के सामन है तो इसके साथ खिलावड़ न करें. दूसरे यूजर ने लिखा- बाल में पहले ही थोड़ा सा बल था ध्यान से देखो. तीसरे यूजर ने लिखा- सस्ता हेयर स्ट्रेटनर. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं