
दो साल पहले केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग करने वाली एक महिला ने जब अपना टिकट रद्द किया तो उन्हें अंदाजा नहीं रहा होगा कि अपना ही पैसा वापस पाने के लिए कितनी जद्दोजहद करनी होगी. यात्रा का टिकट रद्द कराने के बाद पैसों की वापसी के लिये परेशान ओडिशा निवासी महिला को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम एप पर शिकायत दर्ज कराने के बाद अंतत: दो साल बाद रिफंड मिल गया. दरअसल, अप्रैल, 2017 में भुवनेश्वर निवासी गायत्री मिश्रा ने उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के लिए पातन देवी फाउंडेशन के माध्यम से केदारनाथ के लिये हेलीकाप्टर की आनलाइन बुकिंग कराई थी. बाद में हालांकि, उन्हें इस बुकिंग का रद्द कराना पड़ा था. इस दौरान कंपनी ने उन्हें आश्वस्त किया कि निरस्त कराई गई बुकिंग का पैसा वापस कर दिया जाएगा.
'पीएम मोदी वाली गुफा' में आप भी कर सकते हैं साधना, खर्चा हजार रुपये से भी कम... मिलेंगी ये सुविधाएं
तमाम कोशिशों के बावजूद पातन देवी फाउंडेशन ने गायत्री का पैसा नहीं लौटाया. इस दौरान किसी ने उन्हें उत्तराखंड सीएम एप के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने इस साल जनवरी में सीएम एप पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर गायत्री की शिकायत पर पुलिस द्वारा जांच की गई जो सही पाई गई. पातन देवी फाउंडेशन द्वारा भी गलती स्वीकार की गई और शिकायतकर्ता गायत्री की हेलीकाप्टर बुकिंग सेवा के रूपए 73,600 एनईएफटी के माध्यम से लौटा दिए गए. पैसा वापस मिलने के बाद गायत्री ने मुख्यमंत्री रावत और पुलिस को धन्यवाद दिया है. (इनपुट- भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं