कहते हैं बच्चे का जन्म कब, कहां और कैसे होगा यह सब ऊपर वाला तय करता है. माना जाता है कि बच्चे का जन्म सृष्टि की सबसे खूबसूरत रचना और सबसे बड़ा करिश्मा होता है. इसका अंदाजा हाल ही में वायरल एक खूबसूरत तस्वीर से लगाया जा सकता है. वायरल हो रहे एक पोस्ट के मुताबिक, अमेरिका में एक गर्भवती महिला ने आसमान में उड़ान के दौरान बच्ची को जन्म दिया है.
यहां देखें पोस्ट
बताया जा रहा है कि फ्लोरिडा में उड़ान के दौरान एक महिला को अचानक लेबर पेन शुरु हो गया है, जिसके बाद फ्लाइट स्टाफ ने बिना देरी किए तुरंत मोर्चा संभाला, इस दौरान प्लेन में ही एक बच्चे का जन्म हुआ. बताया जा रहा है कि महिला फ्रंटियर एयरलाइंस (Frontier Airlines) के विमान में सवार होकर कोलोराडो से फ्लोरिडा जा रही थी, इसी बीच उसे प्रसव पीड़ा होने लगी थी. फ्लाइट अटेंडेंट डायना गिराल्डो ने महिला की मदद की, जिसके बाद महिला ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम महिला ने Sky रखा है.
दिल छू लेने वाला Video, बेटे ने मां को समर्पित की ग्रेजुएशन की डिग्री, देखिए आगे क्या हुआ
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर रोंटियर एयरलाइंस ने अपने आधिकारिक पेज से इस पोस्ट को शेयर किया है. एयरलाइन्स ने बच्चे की फोटो के साथ जो फोटो शेयर की है, उसे देख हर किसी का चेहरा खिल उठ रहा है. एयरलाइंस के कप्तान ने लिखा है, 'पूरे क्रू ने वास्तव में बहुत अच्छा काम किया. मुझे यह देखकर खुशी हुई कि एक विमान में नवजात शिशु को सफलतापूर्वक जन्म देने के लिए सभी को एक साथ काम किया.' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट पर यूजर्स बढ़चढ़ कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. अब तक इस पोस्ट पर 2 हजार से ज्यादा प्रतिक्रियाएं आ चुकी हैं.
देखें वीडियो- 'जुग जग जियो' के ट्रेलर लॉन्च में कैसे दमके सितारे कियारा-वरुण और अनिल-नीतू कपूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं