प्रतीकात्मक तस्वीर
गाज़ा पट्टी:
दुनिया में सबसे ज़्यादा 69 बच्चों को जन्म देने वाली 40 साल की फलिस्तीनी महिला की गाज़ा पट्टी में मौत हो गई है. समाचार चैनल अल अरबिया की वेबसाइट के मुताबिक महिला की मौत की ख़बर की पुष्टि उनके पति ने की है. एक अन्य वेबसाइट के अनुसार, बताया गया है कि इस महिला ने कभी भी एक बार में एक बच्चे को जन्म नहीं दिया. इस महिला ने कुल 16 बार जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, सात बार उसने तीन-तीन बच्चों को जन्म दिया, और चार मौकों पर उसने एक बार में चार-चार बच्चों को जन्म दिया. रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक आंकड़ों के हिसाब से इस महिला ने दुनिया में सबसे ज़्यादा बच्चों को जन्म दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गाज़ा पट्टी, Gaza, फलिस्तीन, Philistine, सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली मां, Woman Gave Birth To Maximum Children