सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेज़ी (Viral Videos) से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी (RPF) की बहादुरी को देखा जा सकता है. वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) काफी ख़ुश नज़र आ रहे हैं. वो कमेंट्स के साथ-साथ वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं. मामला ये है कि एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी वो अपना संतुलन खो देती है और गिर जाती है. गिरने के क्रम में महिला की जान जा सकती थी, तभी मुस्तैदी से रेलवे सुरक्षा कर्मी ने महिला की जान बचा ली.
वीडियो देखें
भायखला रेलवे स्टेशन PF-01 पर एक 40 वर्ष महिला करीबन 20:03 बजे चलती लोकल ट्रेन में चढने का प्रयास करते समय संतुलन बिगङने के कारण चलती लोकल से गिरते समय स्टेशन पर तैनात ऑन डियुटी महिला आरक्षक सपना गोलकर द्वारा उक्त महिला यात्री की जान बजाकर सराहनीय कार्य किया गया । @RailMinIndia pic.twitter.com/EqX2vMUu0A
— Central Railway (@Central_Railway) November 21, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है. तभी वो असंतुलित होकर गिर जाती है. गिरने के क्रम में वो ट्रेन के साथ ही आगे बढ़ने लगती है. ये देखकर स्टेशन पर हलचल मच जाती है. तभी महिला पर एक पुलिसकर्मी की नज़र पड़ती है. आनन-फानन में वो पुलिसकर्मी महिला की जान बचाने के लिए दौड़ पड़ती है. ऐन वक्त पर महिला पुलिसकर्मी महिला की जान बचा भी लेती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर रेलवे की तरफ से डाला गया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को Central Railway के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करने के क्रम में घटना के बारे में भी बताया गया है. सेंट्रल रेलवे के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल के अनुसार, भायखला रेलवे स्टेशन PF-01 पर एक 40 वर्ष महिला करीबन 20:03 बजे चलती लोकल ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते समय संतुलन बिगड़ने के कारण चलती लोकल से गिरते समय स्टेशन पर तैनात ऑन ड्यूटी महिला आरक्षक सपना गोलकर द्वारा उक्त महिला यात्री की जान बजाकर सराहनीय कार्य किया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं