विज्ञापन

शिवलिंग के पास रील बना रही थी महिला, बैलेंस बिगड़ते ही औंधे मुंह तालाब में जा गिरी, देख लोग बोले- सही सजा मिली

Viral reel fail video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक महिला शिवलिंग के सामने रील बनाते-बनाते तालाब में गिर जाती है.

शिवलिंग के पास रील बना रही थी महिला, बैलेंस बिगड़ते ही औंधे मुंह तालाब में जा गिरी, देख लोग बोले- सही सजा मिली
तालाब में गिरी महिला का वीडियो देख सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Woman falls in pond during puja: आजकल रील्स का क्रेज ऐसा छाया है कि लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं, फिर चाहे वह मंदिर हो, सड़क हो या तालाब का किनारा. वायरल हो रहा एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक महिला शिवलिंग के सामने रील बनाते-बनाते तालाब में गिर जाती है. 

रील बनाते हुए हादसा (Shivling reel viral video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला तालाब के किनारे बने शिवलिंग के पास बैठकर पूजा करती हुई पोज दे रही है. कैमरा ऑन है, रील बन रही है, लेकिन भक्ति से ज्यादा फोकस वीडियो पर है, जिस पत्थर पर महिला बैठी होती है, वह तालाब के किनारे बेहद नाजुक स्थिति में होता है. अचानक संतुलन बिगड़ता है और महिला सीधा तालाब में जा गिरती है.

तालाब में गिरी महिला वीडियो (MP woman reel fall Video)

हैरानी की बात यह है कि जो शख्स महिला का वीडियो बना रहा होता है, वह उसे गिरते देख हंसने लगता है और शायद कैमरा भी बंद नहीं करता. यह दृश्य लोगों को हंसी जरूर दिला रहा है, लेकिन साथ ही सवाल भी खड़े कर रहा है, क्या भक्ति भी अब सोशल मीडिया स्टंट बन गई है? वीडियो को एक्स (ट्विटर) प्लेटफॉर्म पर @_kumbhkaran नाम के यूज़र ने शेयर किया है और इसे लाखों बार देखा जा चुका है.

रील बनाने की दीवानगी (viral reel video)

कमेंट सेक्शन में लोग जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, महादेव ने कहा- पहले नहा कर आओ फिर पूजा करना. दूसरे ने मजाकिया लहजे में कहा, ये तो असली हर-हर महादेव हो गया. हालांकि, कई यूजर्स ने इस पर नाराज़गी भी जताई है. उनका कहना है कि धार्मिक स्थानों पर इस तरह की हरकतें मर्यादा के खिलाफ हैं और भगवान की पूजा को मज़ाक नहीं बनाना चाहिए. 

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com