विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2019

नदी किनारे नहा रही थी महिला, पैर फिसला और पानी में डूबते ही हुई बेहोश...6 किलोमीटर आगे हुआ ऐसा

गुगौली गांव की बुजुर्ग महिला कलावती (75) यमुना नदी में नहाने गई थीं, जहां पैर फिसल जाने से पानी के तेज बहाव में वह बह गई. गोताखोर और पुलिस करीब छह घंटे तक पानी में जाल डालकर उनकी तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

नदी किनारे नहा रही थी महिला, पैर फिसला और पानी में डूबते ही हुई बेहोश...6 किलोमीटर आगे हुआ ऐसा
उप्र : नदी में छह किलोमीटर तक बही महिला...फिर
बांदा:

'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' वाली कहावत उस समय सही साबित हुई. जब उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के गुगौली गांव की एक बुजुर्ग महिला यमुना नदी में नहाते समय बह गई. उसे छह किलोमीटर दूर फतेहपुर जिले में एक ग्रामीण ने पानी से जीवित बाहर निकाल लिया. चिल्ला थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया, "गुगौली गांव की बुजुर्ग महिला कलावती (75) यमुना नदी में नहाने गई थीं, जहां पैर फिसल जाने से पानी के तेज बहाव में वह बह गई. गोताखोर और पुलिस करीब छह घंटे तक पानी में जाल डालकर उनकी तलाश करते रहे, लेकिन कुछ पता नहीं चला."

उन्होंने आगे कहा, "बाद में घटनास्थल से करीब छह किलोमीटर दूर फतेहपुर जिले के ललौली थाने के कोर्रा कनक गांव के मजरा हड़ाही डेरा के पास ग्रामीण बसंत सिंह ने महिला को देखा, उसने उसे पानी से बेहोशी हालत में बाहर निकाला और बाद में होश आने पर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया."

सिंह ने कहा, "आमतौर पर पानी में डूबे या बहे व्यक्ति के अंदर पानी चला जाता है, लेकिन महिला के पेट में एक बूंद भी पानी नहीं था. वह घबराहट में सिर्फ बेहोश हुई थी."

उन्होंने आगे कहा, "शायद इसी को कहते हैं, जाको राखे साइयां, मार सके न कोय."

ज़रा हटके की और भी खबरें...

नदी में कूद YouTube के लिए बना रहा था वीडियो, अचानक मिला iPhone...ऑन करते ही उड़े होश

उत्तर प्रदेश में खुला पहला बिजली थाना, पहले ही दिन दर्ज हुए 8 मामले

उत्तर प्रदेश के इस आदमी का हर अंग है गलत जगह पर, दिल धड़कता है दाएं तरफ

श्रीकृष्ण जन्मभूमि के VIP दर्शन कराने के नाम पर शख्स ऐसे ठगता था लोगों को, ऑनलाइन होता था पूरा काम

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com