विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2016

गलती से भी किसी तस्वीर से मां को हटाने की 'गलती' मत करना, बहुत भारी पड़ेगा

गलती से भी किसी तस्वीर से मां को हटाने की 'गलती' मत करना, बहुत भारी पड़ेगा
अबीरा तारिक ने अपनी मां को तस्वीर में से हटाकर उसे पोस्ट कर दिया था...
नई दिल्ली: आज का युग सोशल मीडिया और ऑनलाइन आइडेंटिटी का युग कहलाता है, सो, ऑनलाइन फोटो पोस्ट करना कतई हैरान नहीं करता... लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी कहानी, जो आज की पीढ़ी के हर उस शख्स के लिए सबक बन सकती है, जिसने किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने परिवार को कोई ऐसी तस्वीर पोस्ट की हो, जिसमें से उसने अपनी मां को 'बाहर निकाल' दिया हो... बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ती है, दोस्तों...

अमेरिका के मेरीलैंड में एक युवती ने बिल्कुल यही गलती की, और फिर 'मां की डांट' के बाद 'पश्चात्ताप' करते हुए जो पोस्ट उसने लिखा, उसे पढ़कर न सिर्फ लोग हंस रहे हैं, बल्कि 'वही' बातें समझा रहे हैं, जो युवती की मां ने कहीं... हालांकि कुछ लोगों को यह भी लग रहा है कि अगर यह हरकत उन्होंने की होती, तो उनकी मां सिर्फ 'डांटकर' नहीं रुक जातीं, बल्कि मां ने उनकी 'पिटाई' भी कर दी होती...

मेरीलैंड की अबीरा तारिक ने 19 दिसंबर को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक पोस्ट किया, जिसमें उसने बताया कि कैसे उसने एक पारिवारिक समारोह में मां और भाइयों के साथ खींची गई मूल तस्वीर में से अपनी मां को हटाकर ट्विटर पर पोस्ट किया था, क्योंकि वह सिर्फ अपने भाइयों के साथ भी कोई तस्वीर पोस्ट करना चाहती थी... अबीरा के अनुसार, समारोह के दौरान खींची गई सैकड़ों तस्वीरों में मां के साथ खिंची एक यही ऐसी तस्वीर थी, जिसमें वह अपने भाइयों के साथ थी... 'पश्चात्ताप' वाले इसी 'मज़ेदार' ट्वीट में अबीरा ने एक और तस्वीर पोस्ट की है, जो मां से पड़ी 'ज़ोरदार डांट' का हिस्सा है...

अबीरा की मां को तस्वीर में से निकाले जाने का बेहद दुःख हुआ, और उन्होंने अपनी बिटिया को क्या-क्या कहा, यह आप खुद ही अबीरा के ट्वीट में पढ़ें...
 
अबीरा का यह ट्वीट और इसमें दिखाई गई तस्वीरें जबर्दस्त तरीके से वायरल हो गई हैं, और इसे अब तक 11,000 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है, और लगभग 19,000 बार लाइक किया गया है...

ट्विटर पर बार-बार 'मां की डांट' में इस्तेमाल किए गए इस संवाद को याद किया जा रहा है, "इतनी मुश्किल से पैदा करो और पिक्चर से क्रॉप कर लिया... ऐसा कैसे कर सकीं तुम...?"
 
सो, अब हमारी ओर से आप सभी के लिए दोस्ताना चेतावनी है कि कभी अपनी मां के साथ खींची गई कोई तस्वीर पोस्ट करनी हो, तो याद रखना, गलती से भी मां को क्रॉप मत कर देना...

वैसे, हम यह भी चाहेंगे कि आप हमें ख़बर के नीचे दिए कमेंट सेक्शन में बताएं कि आपको अबीरा की 'गलती' दरअसल गलती लगी या नहीं, और यदि कभी आपने ऐसा किया होता, तो आपकी मां की प्रतिक्रिया कैसी रहती...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अबीरा तारिक, ट्विटर, मां-बेटी, ट्विटर पर डांट, मां की डांट, सोशल मीडिया, वायरल फोटो, Abeera Tariq, Mom And Daughter, Mother Daughter, Photos, Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com