विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2017

कुछ ऐसी होती हैं छोटी-छोटी खुश‍ियां, किसी को मिला 'पर्फेक्‍ट ब्‍लाउज' तो किसी को 'डॉगी'

ट्विटर यूजर हरनिध कौर ने लोगों से छोटी उपलब्‍धियों को शेयर करने की अपील की, जिन्‍हें उन्‍होंने साल 2017 में हासिल किया. इस ट्वीट के बाद लोगों ने जो जवाब भेजे हैं उनसे आपको जरूर प्रेरणा मिलेगी.

कुछ ऐसी होती हैं छोटी-छोटी खुश‍ियां, किसी को मिला 'पर्फेक्‍ट ब्‍लाउज' तो किसी को 'डॉगी'
छोटी-छोटी सफलताओं को सेलिब्रेट करना है जरूरी
नई द‍िल्‍ली: इच्‍छाओं का कोई अंत नहीं. हमें जितना मिलता है उससे हमें कभी खुशी नहीं होती, फिर चाहे जीत छोटो हो या बड़ी. जो चीज हमारे पास नहीं है उसे पाने के लिए हम दिन-रात लगे रहते हैं. ऐसे में उन छोटे-छोटे लम्‍हों को सेलिब्रेट करना भूल जाते हैं या यूं कहें कि उन खुश‍ियों की अनदेखी कर देते हैं जो जिंदगी की खूबसूरती बनाए रखती हैं और हमारे जिंदा होने का सबूत होती हैं. इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए ट्विटर यूजर हरनिध कौर ने लोगों से छोटी उपलब्‍धियों को शेयर करने की अपील की, जिन्‍हें उन्‍होंने साल 2017 में हासिल किया. इस ट्वीट के बाद लोगों ने जो जवाब भेजे हैं उनसे आपको जरूर प्रेरणा मिलेगी.

नोज़ पिन, लौंग और नथुनी पहनकर फोटो क्‍यों पोस्‍ट कर रही हैं महिलाएं?

  हरन‍िध कौर के ट्वीट के रिस्‍पॉन्‍स में लोगों ने एक से बढ़कर एक ट्वीट किए हैं:

Tweet से ऐसा मचा बवाल की दुनियाभर की लड़कियां छोड़ रही हैं ट्विटर

1. 2. 3. 4. 5. 6. 7. 8. 9. 10. 11. VIDEO: चेन्नम्मा ने लिखी कामयाबी की दास्तान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com