प्रतीकात्मक तस्वीर
वाशिंगटन:
डिज्नी के वैज्ञानिकों ने बिना तार के एक कमरे में कई विद्युत उपकरणों को एक साथ चार्ज करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है, जिसमें बिजली के तार या किसी चार्जिंग उपकरण की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस नये तरीके से विभिन्न सेलफोन, पंखों, बल्बों और अन्य विद्युत उपकरणों को एक साथ चार्ज किया जा सकता है.
अमेरिका में 'डिज्नी शोध' के प्रधान शोध वैज्ञानिक और सहायक प्रयोगशाला निदेशक एलनसन सैंपल ने बताया, 'इस नवीन विधि से विद्युत उर्जा भी अब वाईफाई की तरह ही उस सीमा में सभी जगह काम कर सकेगा' सैंपल ने बताया, 'इससे रोबोट और अन्य छोटे मोबाइल उपकरणों के लिए नये अनुप्रयोग करना आसान बन सकता है, जो बैटरी और चार्ज करने के लिए तारों की उपयोगिता को खत्म कर सकता है.'
सैंपल ने कहा, ' हमने कमरे के भीतर इसके वायरलेस पॉवर की जांच की है, लेकिन इसका कोई कारण नहीं है कि इसका प्रयोग इससे बड़े या छोटे आकार के जगहों पर नहीं किया जा सकता' सैंपल के मुताबिक, 'वायरलेस पॉवर ट्रांसमिशन' तकनीकी दुनिया के लिए लंबे समय से एक सपना रहा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस नये तरीके से विभिन्न सेलफोन, पंखों, बल्बों और अन्य विद्युत उपकरणों को एक साथ चार्ज किया जा सकता है.
अमेरिका में 'डिज्नी शोध' के प्रधान शोध वैज्ञानिक और सहायक प्रयोगशाला निदेशक एलनसन सैंपल ने बताया, 'इस नवीन विधि से विद्युत उर्जा भी अब वाईफाई की तरह ही उस सीमा में सभी जगह काम कर सकेगा' सैंपल ने बताया, 'इससे रोबोट और अन्य छोटे मोबाइल उपकरणों के लिए नये अनुप्रयोग करना आसान बन सकता है, जो बैटरी और चार्ज करने के लिए तारों की उपयोगिता को खत्म कर सकता है.'
सैंपल ने कहा, ' हमने कमरे के भीतर इसके वायरलेस पॉवर की जांच की है, लेकिन इसका कोई कारण नहीं है कि इसका प्रयोग इससे बड़े या छोटे आकार के जगहों पर नहीं किया जा सकता' सैंपल के मुताबिक, 'वायरलेस पॉवर ट्रांसमिशन' तकनीकी दुनिया के लिए लंबे समय से एक सपना रहा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं