
सचिन के करीब आते हुए विराट कोहली ने 50वां इंटरनेश्नल शतक जड़ दिया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट कोहली ने इंटरनेश्नल क्रिकेट में जड़ा 50वां शतक.
ऐसा करने वाले इंटरनेश्नल क्रिकेट में 8वें प्लेयर.
सचिन पहले नंबर पर तो पॉन्टिंग दूसरे नंबर पर.
पढ़ें- विराट कोहली ने 'इस मामले' में दो दिग्गज पूर्व कप्तानों को दी पटखनी!
अगर उनकी परफॉर्मेंस ऐसी ही रही तो बहुत ही जल्द वो सचिन के करीब पहुंच जाएंगे. बता दें, सचिन इंटरनेश्नल क्रिकेट में 100 शतक लगाकर पहले स्थान पर हैं. अब कोहली भी ऐसी ही परफॉर्म करके चर्चा का विषय बन चुके हैं. उनकी परफॉर्मेंस को देखकर क्रिकेट दिग्गज भी उनकी तारीफ कर चुके हैं.
पढ़ें- श्रीलंकाई खिलाड़ियों की 'बेजा हरकत' ..और भड़क गए कमेंटेटर साइमन डोल!
Will Virat Kohli reach 100 international hundreds? He is halfway there https://t.co/aZBGmYNdMa #INDvSL pic.twitter.com/Vha2LLWIuu
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 20, 2017
सचिन पहले नंबर पर तो पॉन्टिंग दूसरे नंबर पर
इंटरनेश्नल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वालों में वो 8वें नंबर पर आते हैं. 664 मैचों में 100 शतक लगाकर पहले नंबर पर सचिन तो वहीं दूसरे नंबर पर रिकी पॉन्टिंग हैं जिन्होंने 560 मैचों में 71 शतक जड़े हैं. पूरी लिस्ट देखें तो तीसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमारा संगाकारा हैं. जिन्होंने 594 मैच खेलते हुए 63 शतक जड़े हैं.
पढ़ें- विराट कोहली के खेल के प्रति समर्पण भाव को देखकर फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कही यह बात
चौथे नंबर पर जैक कालिस है जिन्होंने 519 मैचों में 62 जड़े. साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला जो फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं उन्होंने मजह 310 मैच खेलते हुए 54 शतक जड़े हैं. इनके बाद जयवर्धने ने 54 और ब्रयान लारा ने 53 शतक जड़े हैं. जिसके बाद विराट कोहली का नाम आता है.

हाशिम अमला से मुकाबला
देखा जाए तो टॉप 7 में सिर्फ एक ही खिलाड़ी है जो रिटायर नहीं हुआ है और वो हैं हाशिम अमला. देखा जाए तो विराट कोहली हाशिम अमला को भी पीछे छोड़ सकते हैं क्योंकि हाशिम अमला की उम्र 34 साल है वहीं विराट कोहली 29 साल के हैं. रन मशीन कहे जाने वाले विराट जिस फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखकर लगता है कि वो जल्द उनको भी पीछे छोड़ सकते हैं.
देखें वीडियो- प्रदूषण पर विराट कोहली ने की अपील
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं