आपने कई बार गार्डन में गिलहरियों को देखा होगा. लोगों को प्यारी सी गिलहरी खूब पसंद आती है. लेकिन क्या आपने कभी गिलहरी की आवाज सुनी है. शायद नहीं, एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर (Wildlife Photographer) ने गिलहरी के बच्चे (Baby Squirrel) का वीडियो (Viral Video) पोस्ट किया. जिसमें वो अजीबोगरीब आवाजें निकाल रहा था. लोगों ने पहली बार गिलहरी के खाते हुए निकाली गई आवाज को सुना. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जूलॉजिस्ट और वाइल्डलाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र दानी कॉनर ने हाल ही में एक माइक्रोफोन का इस्तेमाल करते हुए सात हफ्ते के बच्चे की गिलहरी की आवाज़ रिकॉर्ड की है.
देखें Video:
I put my microphone in front of a 7 week old baby red squirrel. pic.twitter.com/JrRRvE9ngN
— Dani Connor Wild (@DaniConnorWild) June 23, 2020
वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैंने 7 हफ्ते के लाल गिलहरी के बच्चे के पास माइक्रोफोन रखा. जरा आवाज सुनिए...' 15 सेकंड का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अजीबोगरीब आवाजें निकाल रहा है.
इस वीडियो के अब तक करीब 7 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 5 लाख से ज्यादा लाइक्स और लाख से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
दानी कॉनर ने चार गिलहरियों को गोद लिया है. उनकी मां की मौत के बाद उन्होंने बच्चों को गोद लिया. उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर गिलहरी के वीडियो और फोटोज शेयर किए हैं. उनको अकाउंट में गिलहरियों के फोटो भरे पड़े हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं