विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

जब जंगली कुत्‍ते ने दबोच ली ह‍िरण की गर्दन, आगे जो हुआ उसे देख चौंक जाएंगे आप

वीडियो में एक कुत्ता हिरण के पीछे पड़ता नजर आ रहा है और उस पर बुरी तरह हमला बोल देता है. सबसे पहले कुत्ता हिरण का पैर दबोचता है और फिर उसकी गर्दन पकड़ लेता है.

जब जंगली कुत्‍ते ने दबोच ली ह‍िरण की गर्दन, आगे जो हुआ उसे देख चौंक जाएंगे आप
हिरण का शिकार करने की कोशिश करते जंगली कुत्ता.

Viral Video Of Dog Hunting Deer: जंगल में अक्सर खूंखार जानवर कमजोर जीव-जंतुओं को अपना शिकार बना लेते हैं. ऐसे में कमजोर जानवर के पास खुद को बचाने और उनसे लड़ने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होता. यूं तो जंगल में हर जानवर अपना एक इलाका होता है, जहां के वो राजा होते हैं. ऐसे में जानवर अपना इलाका छोड़कर दूसरे इलाके में जान से कतराते हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि ऐसा करना होने के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक हिरण के साथ, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को चौंका रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही ह‍िरण नदी के बाहर आता है, एक जंगली कुत्ता उसके पीछे लग जाता है और उस पर बुरी तरह हमला बोल देता है. वीडियो में आप आगे देखेंगे कि, कैसे सबसे पहले जंगली कुत्ता हिरण का पैर दबोचता है और फिर उसकी गर्दन पकड़ लेता है, लेकिन बावजूद इसके हिरण आखिरी दम तक हार नहीं मानता. इस बीच हिरण अचानक कुत्‍ते को लेकर तालाब में घुस जाता है. खुद को डूबता देख कुत्ता हिरण की गर्दन छोड़ देता है. जैसे ही जंगली कुत्ता हिरण की गर्दन छोड़ता है, हिरण वहां से भाग खड़ा होता है. 

यहां देखें वीडियो

यूट्यूब पर इस वीडियो को लेटेस्‍ट साइटिंग्‍स नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो को कुछ घंटों पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 9 सौ से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com