विज्ञापन

बाइक में आगे बीवी और पीछे बोझा पकड़ाकर बैठा दिया बच्चा, गाड़ी चलाते-चलाते बनाया वीडियो, यूजर्स ने कहा- भाई इसने तो दुनिया ही उलट दी

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस शख्स का स्वैग थोड़ा अलग है, क्योंकि ये बाइक तेज नहीं चला रहा, लेकिन जिस तरह से चला रहा है, उसे देखकर हंसी तो छूटना लाजिमी है.

बाइक में आगे बीवी और पीछे बोझा पकड़ाकर बैठा दिया बच्चा, गाड़ी चलाते-चलाते बनाया वीडियो, यूजर्स ने कहा- भाई इसने तो दुनिया ही उलट दी

Biker Runs Bike In Funny Way Viral Video: बाइक चलाते-चलाते अलग-अलग तरह के स्टंट करने वाले आपने बहुत से लोग देखे होंगे. किसी की आदत होती है कि वो बाइक पर खड़े होकर बाइक चलाता है और करतब दिखाता है, तो कोई ऐसा होता है जो लेट कर बाइक चलाता है. कुछ लोगों को शौक होता है बाइक की रफ्तार से खेल दिखाने का, जिसकी खातिर वो बाइक को झुमाते हुए बहुत स्पीड में गाड़ी चलाते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस शख्स का स्वैग थोड़ा अलग है, क्योंकि ये बाइक तेज नहीं चला रहा, लेकिन जिस तरह से चला रहा है, उसे देखकर हंसी तो जबरदस्त तरीके से आना बिल्कुल तय मान लीजिए.

आगे बीवी पीछे बच्चा

राजीव रमा नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये बाइक चला रहे इस बंदे का वीडियो शेयर किया है. सफेद शर्ट में बाइक चला रहे इस बंदे को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो एक हाथ से गाड़ी चला रहा है और एक हाथ में मोबाइल थाम कर वीडियो बना रहा है. इससे भी ज्यादा मजेदार बात ये है कि आगे पेट्रोल की टंकी पर पत्नी बैठी है और पीछे एक टंकी पकड़ कर बच्चा बैठा है. आमतौर पर बीवियों को लोग पीछे बिठाते हैं और आगे बच्चों को. मजेदार बात ये है कि पत्नी आगे साइड लेग्स करके वैसे ही बैठी है जैसे पीछे बैठते हैं और बच्चा पीछे कुछ सामान पकड़ कर बैठा हुआ है.

यहां देखें वीडियो

'दुनिया ही उलट पुलट है'

इस वीडियो को कुछ ही दिन में 70 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. यूजर्स इस वीडियो को बहुत से मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'भाई इसकी दुनिया ही उल्टी नजर आ रही है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'बच्चे को पीछे बिठा दिया, वो डरा हुआ लग रहा है.' एक और यूजर ने लिखा कि, 'भाई माउंटेन ड्यू पीकर आया है, इसलिए डर नहीं रहा है.'

ये भी देखें:- कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: