विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2022

बीवी ने अपने पति को ऑनलाइन बेच डाला, फ्री शिपिंग की सुविधा के साथ कई और बातें बताईं

कहा जाता है कि पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है. लोग इसे दुनिया का सबसे मज़बूत बंधन मानते हैं. इन सबके इतर पति-पत्नी के बीच हमेशा नोंकझोंक, झगड़ा होता रहता है. सोशल मीडिया पर पति और पत्नी के बीच कई वीडियो, जोक्स, मीम्स वायरल होते रहते हैं

बीवी ने अपने पति को ऑनलाइन बेच डाला, फ्री शिपिंग की सुविधा के साथ कई और बातें बताईं

कहा जाता है कि पति और पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है. लोग इसे दुनिया का सबसे मज़बूत बंधन मानते हैं. इन सबके इतर पति-पत्नी के बीच हमेशा नोंकझोंक, झगड़ा होता रहता है. सोशल मीडिया पर पति और पत्नी के बीच कई वीडियो, जोक्स, मीम्स वायरल होते रहते हैं. मगर, आज हम आपको एक ऐसी ख़बर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको यकीन नहीं होगा. ये ख़बर ज़रा हटके है. मामला ये है कि एक पत्नि ने अपने पति को ऑनलाइन बेच दिया. सोशल मीडिया पर ये ख़बर आग की तरह फैल रही है. 

न्यूज़ीलैंड की वेबसाइट stuff की एक ख़बर के मुताबिक, न्यूज़ीलैंड (New Zealand News) की Linda McAliser नाम की एक महिला ने पति से परेशान होकर उसे ऑनलाइन बेचने का विज्ञापन दे दिया. उन्होंने अपने पति की प्रोफाइल बनाकर प्रोडक्ट सेलिंग वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया. इस विज्ञापन में Linda McAliser ने पति की ख़ासियत, कीमत समेत कई महत्वपूर्ण जानकारियां पोस्ट की है.

फोटो देखें

fksli5f

लिंडा मैकएलिस्टर ( Linda McAliser)  के पति घूमने के ज़्यादा शौकीन थे. कभी-कभी वो अपने बच्चों को छोड़कर भी घूमने निकल जाते थे. यही बात Linda McAliser को पसंद नहीं थी. लाख मना करने के बावजूद पति महोदय नहीं माने फिर Linda McAliser ने वो कर दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया..

ये भी पढ़ें- इस गांव का है ऐसा नाम, जिसे शर्म से बोल नहीं पाएंगे, फेसबुक पर लिखेंगे तो ब्लॉक हो जाएंगे

मेट्रो वेबसाइट पर छपी ख़बर के मुताबिक, लिंडा मैकएलिस्टर ( Linda McAliser)  के पति का नाम जॉन मैकएलिस्टर (John McAlister) है. जॉन की बस ग़लती इतनी है कि वो अपनी पत्नी और बच्चों के बगैर ही घूमने निकल जाते हैं. ऐसे में उनकी पत्नी ने ऐसा फैसला लिया.

Stuff से बातचीत करते हुए लिंडा ने बताया कि जॉन को घूमने-फिरना काफी पसंद है, लेकिन बच्चों की छुट्टियों में उसकी मदद करने के बजाय वो बिना बताए घर से निकल गया.

ये पूरा वाकया एक मज़ाक है. अपने पति को सबके सिखाने के लिए लिंडा ने ऐसा कदम उठाया. दरअसल, साल 2019 में इस कपल की शादी हुई है और उनके दो बेटे हैं. पूरी फैमिली अच्छे से रह रही है. तो मेरे प्यारे दोस्तों, इस ख़बर को पढ़ने के बाद इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि अकेले नहीं घूमना है, परिवार के साथ घूमना है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Wife Lists Husband For Sale, पत्नी ने पति को बेचा, Trending News, Viral News Hindi, Linda McAliser
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com