विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2019

पत्नी के प्यार की परीक्षा लेने पहुंचा शख्स, बीच रोड पर यूं मचाया जमकर तमाशा, Viral हुआ Video

बात इतनी बढ़ जाती है कि नेश में धुत्त शख्स बीच रोड पर जा पहुंचता है. इस बात की जांच करने की अगर पत्नी उसे वहां से हटा लेती है तो वो उससे प्यार करती है और अगर नहीं, तो वो बेवफा है. पत्नी कई बार उसे सड़क से हटाने की कोशिश करती है, लेकिन पति नहीं मानता.

पत्नी के प्यार की परीक्षा लेने पहुंचा शख्स, बीच रोड पर यूं मचाया जमकर तमाशा, Viral हुआ Video
चीन:

अनुराग बासु की फिल्म बर्फी याद है आपको? इस मूवी में 'बर्फी' यानी रणबीर कपूर अपने प्यार की परीक्षा बड़े ही अनोखे तरीके से लेता है. वो स्ट्रीट लाइट को गिरा कर ये चेक करता है कि लड़की हटी तो वो उससे प्यार नहीं करती और अगर नहीं हटी तो वो उस पर भरोसा कर सकता है. कुछ इसी फिल्मी अंदाज़ में एक पति अपनी पत्नी का Love Test करने बीच सड़क पर उतर आया. 

मामला चीन का है. यहां पैन नाम के शख्स को अपनी पत्नी ज़ो (Zhou) का लव टेस्ट लेने का मन हुआ? इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस होती है, पति घर से निकलकर शराब पीने जाता है. ड्रिंक करने के बाद अपनी पत्नी को फोन करता है. पत्नी के आते ही फिर इसी बात पर बहस होती है.

महिला यात्री के कपड़े देख भड़की एयरलाइन कपंनी, कहा - शरीर ढको या फिर विमान से उतर जाओ

देखें वीडियो...

बात इतनी बढ़ जाती है कि नेश में धुत्त शख्स बीच रोड पर जा पहुंचता है. इस बात की जांच करने की अगर पत्नी उसे वहां से हटा लेती है तो वो उससे प्यार करती है और अगर नहीं, तो वो बेवफा है. पत्नी कई बार उसे सड़क से हटाने की कोशिश करती है, लेकिन पति नहीं मानता.

कई गाड़ियां दाएं-बाएं से निकल जाती हैं, पर शख्स वहीं डटा रहता है. लेकिन इस तमाशे में एक कार से उसकी ज़ोरदार टक्कर हो जाती है. जैसे-तैसे उसे अस्पताल पहुंचाया जाता है, जहां फिलहाल उसकी जान बच गई. 

कपल ने मॉल में खुलेआम की ऐसी चीज़, Viral Video देख पुलिस ने दबोचा और...

अस्पताल में ये शख्स पुलिस को खुद बताता है कि, 'मैं ये चेक करना चाहता था कि मेरी पत्नी मुझे रोकती है या नहीं. मैं जानना चाहता था कि अगर वो मुझे बहुत प्यार करती है तो मुझे पीछे खींच लेगी. लेकिन मेरी कार से टक्कर हो गई और अब मैं काफी घायल हूं.' 

पैन को सिर और छाती पर काफी फ्रेक्चर आए हैं. उसने बताया कि मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि मैंने अपनी पत्नी को इस तरह चेक करना चाहा.

Video: पति-पत्नी संसद में, पार्टियां हैं अलग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com