विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2014

ब्रिटेन के सबसे महंगे तलाक में पत्नी को मिले 53 करोड़ डॉलर

लंदन:

ब्रिटेन की एक अदालत में तलाक की निपटान राशि के आधार पर अब तक के सबसे बड़े मामलों में से एक में लंदन के एक फाइनेंसर की पत्नी को 53 करोड़ डॉलर की राशि दिए जाने का फैसला सुनाया गया है।

अमेरिका में जन्मी जेमी कूपर-हॉन (49) को किए जाने वाले इस भुगतान की राशि की जानकारी उस समय सामने आई, जब अंतिम फैसले से पहले इसकी प्रति वकीलों को उपलब्ध करवाई गई।

कूपर-हॉन के वकील कथित तौर पर इससे भी बड़ी राशि के लिए अपील दायर करने पर विचार कर रहे थे। 15 साल तक विवाहित जोड़ी के रूप में रहने के बाद कूपर-हॉन हेज फंड प्रबंधक क्रिस हॉन (48) से अलग हो गई थीं।

इन दोनों ने 70 करोड़ डॉलर की संपत्ति पर लड़ाई लड़ी। हॉन ने अपनी पत्नी को एक-चौथाई हिस्सा देने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उसका तर्क था कि उनकी संपत्ति एक साझेदारी का परिणाम है।

इन दोनों की मुलाकात हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान हुई थी और दोनों के चार बच्चे हैं। इन दोनों ने विकासशील देशों में गरीबों की मदद के लिए 'चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन' नामक परमार्थ संस्था की स्थापना की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तलाक, तलाक की रकम, ब्रिटेन में तलाक, महंगा तलाक, 53 करोड़ डॉलर का तलाक, Divorce, British Divorce, Record British Divorce
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com