WI Vs SL 1st ODI: वेस्टइंडीज और श्रीलंका (West Indies Vs Sri Lanka) के बीच पहला वनडे मुकाबला नॉर्थ साउंड (North Sound) में खेला गया. जहां शाई होप (Shai Hope) के शानदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज ने तीन ओवर पहले ही मुकाबले को जीत लिया. मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज अजीबोगरीब तरह से आउट हुआ. क्षेत्र में बाधा डालने के कारण धनुष्का गुनाथिलाका (Danushka Gunathilaka) आउट करार दिए गए. कीरॉन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अपील पर थर्ड अंपायर ने धनुष्का (Danushka Gunathilaka) को आउट करार दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
श्रीलंका 21 ओवर में एक विकेट खोकर 112 रन बना चुका था. क्रीज पर धनुष्का गुनाथिलाका 55 रन बनाकर टिके हुए थे. कीरॉन पोलार्ड की गेंद पर उन्होंने शॉट खेला, लेकिन बॉल वहीं रह गई. उन्होंने रन लेने की कोशिश की और गेंद के पास ही खड़े हो गए. पोलार्ड ने गेंद पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पैर से गेंद को पीछे की तरफ धकेल दिया. जिसके बाद कीरॉन पोलार्ड ने अपील कर दी और थर्ड अंपायर ने धनुष्का को आउट करार दे दिया.
देखें Video:
Sri Lanka's Danushka Gunathilaka Given Out Obstructing The Field In First ODI Against West Indiespic.twitter.com/0yzDBK66cz
— Venkat Parthasarathy (@Venkrek) March 10, 2021
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग ने भी इस पर रिएक्शन दिया और अंपायर के फैसले को सही ठहराया. उन्होंने लिखा, 'साफ-साफ धनुष्का गुनाथिलाका ने क्षेत्र में बाधा डालने की कोशिश की. जिस वक्त गेंद के पास दो खिलाड़ी मौजूद थे, उस वक्त वो क्रीज में जाने की बिल्कुल कोशिश नहीं कर रहे थे. पोलार्ड के पास पूरा अधिकार है अपील करने का. अंपायर ने सही फैसला सुनाया.'
Gunathilaka definitely out obstructing the fielder, he had showed no urgency getting back in his crease as 2 fielders converge on the ball, run out opportunity at the other end. Pollard full rights to appeal & umpires have made a good decision. Game Awareness #SLvWI #cricket pic.twitter.com/FLkseX1MES
— Brad Hogg (@Brad_Hogg) March 11, 2021
मैच की बात करें, तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए. उनकी तरफ से तीन अर्धशतक लगे. धनुष्का गुनाथिलाका ने 55, दिमुथ करुणारत्ने 52 और एशन बंडारा ने 50 रन की पारी खेली. उनके अलावा लंका का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका. जैसन होल्डर और जैसन महमूद को 2-2 विकेट मिले.
वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी में भी जलवा दिखाया. ओपनिंग पर आए एविन लेविस और शाई होप ने श्रीलंका की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. एविन 65 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन शाई होप टिके रहे और 110 रन की शानदार पारी खेली. वेस्टइंडीज ने 47 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं