शबाना आज़मी ने दिल्ली मेट्रो से सफर किया
नई दिल्ली:
अगर आप दिल्ली में काम करते हैं तो संभव है कि राजधानी के लगने वाले ट्रैफिक जाम से कभी न कभी आपका वास्ता पड़ा ही होगा. ऐसे में अगर आप समझदारी दिखाते हुए अपनी कार और बाइक को घर पर छोड़कर मेट्रो का सहारा लेते हैं, तो इससे अच्छा क्या हो सकता है. वैसे सिर्फ दफ्तर जाने वाले आम लोग ही नहीं, बल्कि अब तो जानी मानी हस्तियां भी मेट्रो की कसमें खाने लगी हैं. अभिनेत्री शबाना आज़मी का गुरुवार को किया गया ट्वीट इसी अनुभव के बारे में है जिसमें उन्होंने कहा है कि किस तरह वह मेट्रो की वजह से अपनी एक जरूरी मीटिंग में वक्त पर पहुंच पाईं.
आज़मी ने दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में यात्रा की और एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा - 'एयरपोर्ट से दिल्ली मेट्रो से यात्रा कर रही हूं ताकि एक अर्जेंट बैठक के लिए वक्त पर पहुंच पाऊं.' उन्होंने मेट्रो को बेहतरीन और साफ सुथरा बताया.
अपने पहले ट्वीट के तीस मिनट बाद आज़मी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी मीटिंग के लिए वक्त पर पहुंच पाईं. उन्होंने यह भी लिखा कि अगर दिल्ली मेट्रो नहीं होती तो वह यकीनन लेट हो जातीं.
ट्विटर ने भी शबाना आज़मी के सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल करने की बात का समर्थन किया -
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो से 19 मिनट लगते हैं. वहीं यदि हम कार से जाएंगे तो इस 22 किलोमीटर के सफर को पूरा करने में एक घंटा या उससे ज्यादा भी लग सकता है.
Travelling by Delhi Metro from airport to make it in time for an urgent appointment! Its SUPERB.. clean .! pic.twitter.com/m7U2xzRGwh
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) April 6, 2017
आज़मी ने दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में यात्रा की और एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा - 'एयरपोर्ट से दिल्ली मेट्रो से यात्रा कर रही हूं ताकि एक अर्जेंट बैठक के लिए वक्त पर पहुंच पाऊं.' उन्होंने मेट्रो को बेहतरीन और साफ सुथरा बताया.
Hey guys!Appointment done.Wud never hve made it in time by car!The magic of public transport! Delhi Metro WOW! https://t.co/jaECy7FZhv
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) April 6, 2017
अपने पहले ट्वीट के तीस मिनट बाद आज़मी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी मीटिंग के लिए वक्त पर पहुंच पाईं. उन्होंने यह भी लिखा कि अगर दिल्ली मेट्रो नहीं होती तो वह यकीनन लेट हो जातीं.
ट्विटर ने भी शबाना आज़मी के सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल करने की बात का समर्थन किया -
@AzmiShabana airport line...Yes it is the most apt option to avoid getting into huge traffic of Delhi/NCR its cool clean and fast
— garima (@gsgarima36) April 6, 2017
@AzmiShabana Gr8 ..we need more celebrities to endorse it and use it!
— archana tiwari (@archanatiwari20) April 6, 2017
@AzmiShabana A rich country is not the one with many cars but where the rich regularly commute by public transport
— Tanay Jadhav (@TanayJadhav6) April 6, 2017
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो से 19 मिनट लगते हैं. वहीं यदि हम कार से जाएंगे तो इस 22 किलोमीटर के सफर को पूरा करने में एक घंटा या उससे ज्यादा भी लग सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं