प्रतीकात्मक तस्वीर
वाशिंगटन:
अमेरिका में एक नयी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय-अमेरिकी महिलाएं गैर हिस्पैनिक श्वेत पुरुषों के मुकाबले अधिक पैसे कमाती हैं।
यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स (बीएलएस) के अनुसार हालांकि एशियाई-अमेरिकी पुरूषों के मुकाबले एशियाई अमेरिकी महिलाएं डॉलर पर 78 सेंट कमाती हैं जो नस्ली और जातीय श्रेणियों में सबसे बड़ा लैंगिक अंतराल है। सबसे कम लैंगिक अंतराल अफ्रीकी-अमेरिकियों के बीच रहा जहां अश्वेत महिलाएं अश्वेत पुरुषों के मुकाबले डॉलर पर करीब 90 सेंट कमाती हैं।
अध्ययन के अनुसार करीब 72 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकियों के पास चार वर्षीय कॉलेज डिग्रियां हैं और 40 प्रतिशत के पास कोई न कोई व्यावसायिक या स्नातक डिग्री है।
यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स (बीएलएस) के अनुसार हालांकि एशियाई-अमेरिकी पुरूषों के मुकाबले एशियाई अमेरिकी महिलाएं डॉलर पर 78 सेंट कमाती हैं जो नस्ली और जातीय श्रेणियों में सबसे बड़ा लैंगिक अंतराल है। सबसे कम लैंगिक अंतराल अफ्रीकी-अमेरिकियों के बीच रहा जहां अश्वेत महिलाएं अश्वेत पुरुषों के मुकाबले डॉलर पर करीब 90 सेंट कमाती हैं।
अध्ययन के अनुसार करीब 72 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकियों के पास चार वर्षीय कॉलेज डिग्रियां हैं और 40 प्रतिशत के पास कोई न कोई व्यावसायिक या स्नातक डिग्री है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय-अमेरिकी महिलाएं, श्वेत पुरूष, गैर हिस्पैनिक श्वेत पुरूष, यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स, Indian-American Women, Non-Hispanic White Men, US Bureau Of Labour Statistics, White Men