विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2021

Actor Riteish Deshmukh के बच्‍चों ने जब बताया जेनेलिया ने चढ़ा दी है कार, तो कैसा था रितेश का र‍िएक्‍शन, देखिए मजेदार Video

रितेश की हालिया वीडियो पोस्ट में उनके साथ जेनेलिया की जगह उनके दोनों बच्चे दिखाई दे रहे हैं. जो अपने पापा रितेश देशमुख से मजे लेते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर रितेश और उनके दोनों बच्चों का ये अंदाज लोगों को खूब भा रहा है

Actor Riteish Deshmukh के बच्‍चों ने जब बताया जेनेलिया ने चढ़ा दी है कार, तो कैसा था रितेश का र‍िएक्‍शन, देखिए मजेदार Video
एक्‍टर रीतेश देखमुख और उनके दोनों बच्‍चे
नई दिल्‍ली:

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया अपने मजेदार वीडियो को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. रितेश की हालिया वीडियो पोस्ट में  उनके साथ जेनेलिया की जगह उनके दोनों बच्चे दिखाई दे रहे हैं. जो अपने पापा रितेश देशमुख से मजे लेते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर रितेश और उनके दोनों बच्चों का ये अंदाज लोगों को खूब भा रहा है.


इस वीडियो में पहले पीछे से आ रही एक कार आगे वाली कार को तेजी से टक्कर मार देती है. खिड़की से यह घटना देख रहे रितेश- जेनेलिया के दोनों बच्चे अपने पापा को पुकारकर मराठी में कहते हैं-  'बाबा आई आली. यानि पापा, मम्मी आ गई.  इसके बाद रितेश के पास आकर मजे लेते हुए कहते हैं She took your car यानी कि 'वो आपकी कार लेकर गई थीं.' ये सुनते ही स्क्रीन पर लिखा आता है- She took my !! Car !!, वो मेरी कार लेकर गई थीं. इसके बाद वीडियो में कार क्रैश की आवाज आती है और पीछे से 'जग सूना सूना लागे रे' गाना बजने लगता है. रितेश- जेनेलिया के फैन्स इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं. आपको 'बता दें कि वीडियो में कार  एक्सीडेंट एक वायरल वीडियो का हिस्सा है. रितेश-जेनेलिया के फैन सवाल कर रहे हैं कि क्या जेनेलिया वाकई इतनी खराब गाड़ी चलाती हैं..?

बॉलीवुड का ये क्यूट एंड स्वीट कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के मनोरंजन के लिए वीडियो शेयर करते हैं. इन वीडियोज में कभी दोनों रोमांटिक अंदाज में दिखाई देते है तो, कभी मजेदार व फनी अंदाज नजर आता है. जो उनके फैंस को भी खूब पसंद आते हैं और रितेश- जेनेलिया के वीडियोज वायरल हो जाते हैं. इससे पहले उनका एक रोमांटिक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) को किस करने की कोशिश करते नजर आए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Riteish Deshmukh, Genelia D'souza, रितेश देशमुख इंस्टाग्राम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com