विज्ञापन

हीरो बनने का मौका ना मिला तो एक्टर ने साइन कर लिया हीरोइन का रोल! डायरेक्टर ने शेयर किया फर्स्ट लुक

सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर फर्स्ट लुक भी दिखा दिया और साथ ही हीरोइन का नाम बताने को भी कहा.

हीरो बनने का मौका ना मिला तो एक्टर ने साइन कर लिया हीरोइन का रोल! डायरेक्टर ने शेयर किया फर्स्ट लुक
सुभाष घई ने हीरो को दिया हीरोइन का रोल!
नई दिल्ली:

साल 2022 से ब्रेक पर चल रहे फिल्म मेकर सुभाष घई ने सोमवार (30 जून)  को अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को अपनी फिल्म की "अगली हीरोइन" के तौर पर पेश किया, जिससे फैन्स के बीच अटकलें और एक्साइटमें बढ़ गई है. घई ने 'अपना सपना मनी मनी' से रितेश की तस्वीर शेयर की, जिसमें एक्टर को एक लड़की की तरह तैयार देखा जा सकता है. उन्होंने लिखा, "वह मुक्ता आर्ट्स के तहत हमारी आने वाली फिल्म में हमारी अगली हीरोइन हैं. एक क्लासिक ब्यूटी. क्या आप इस खूबसूरत लड़की का नाम बता सकते हैं?"

सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत अंदाजे लगाना शुरू कर दिया क्योंकि पहचानना बहुत आसान था कि वह रितेश देशमुख हैं. एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने कमेंट किया, "वह देश मुख है. परदेस मुख का क्या?" एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, "वह रितेश हैं. बहुत प्यारी हैं. फिल्म जरूर सुपरहिट होगी सर." दूसरे ने कमेंट किया, "वाह, रितेश देशमुख हीरोइन के किरदार में हैं. देखना शानदार होगा".

सोशल मीडिया यूजर्स का एक वर्ग ऐसा भी था जिसने बताया कि यह फोटो 'अपना सपना मनी मनी' की है. "अपना सपना मनी मनी मूवी का सीन. यह रितेश सर की सुपरहिट फिल्म थी और सबसे बेहतरीन कॉमेडी सीन में से एक थी." एक यूजर ने लिखा. हालांकि यह साफ नहीं है कि डायरेक्टर मजाक कर रहे थे या उन्होंने वास्तव में रितेश देशमुख को अपनी 'अगली हीरोइन' के तौर पर चुना है.

ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के साथ पहले के एक इंटरव्यू में, 80 साल के सुभाष ने शेयर किया कि उन्होंने फिल्में बनाना क्यों बंद कर दिया. "यह सिर्फ एक चीज है, मुझे लोगों के बीच प्यार नहीं दिखता, मुझे टीम में प्यार नहीं दिखता. मुझे हर कोई बस काम करता हुआ दिखता है, बेचारे." उन्होंने कहा.

उन्होंने एक खास घटना भी शेयर की जब वे एक लेखक से निराश होकर लौटे थे. "हां, मैं इसे 15 दिनों में लिखूंगा, 3 दिनों में दूसरा ड्राफ्ट दूंगा, फिर यह और वह. आपकी कहानी कई दिनों में तैयार हो जाएगी." सुभाष घई ने बताया, "मैंने कहा, 'आप रोटियां बना रहे हैं या क्या?' क्योंकि उन्होंने मुझे तारीखों और किश्तों के साथ पूरी कहानी दी." घई ने आखिरी बार 2022 में फिल्म '36 फार्महाउस' पर काम किया था. उन्होंने फिल्म बनाने के साथ कहानी लिखने का काम भी किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com