रचिन रविन्द्र ने वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया. रविंद्र भारतीय मूल के हैं उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति बंगलौर में इंजीनियर थे. कृष्णमूर्ति बंगलौर में क्लब क्रिकेट भी खेलते थे. फिर उन्होंने न्यूज़ीलैंड जाने का फैसला किया और वहीं जा कर बस गए. रचिन रविंद्र का जन्म विलिंगटन में हुआ और उन्होंने वहीं क्रिकेट खेलना शुरू किया. सबसे पहले न्यूज़ीलैंड के अंडर 19 की टीम में जगह बनाई और सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए टेस्ट टीम में आए और भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला. रचिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. वैसे रचिन के नाम के पीछे बहुत ही बेहतरीन कहानी है. रचिन के पिता सचिन तेंदुल्कर और राहुल द्रविड़ को बहुत ही ज़्यादा पसंद करते थे. ऐसे में उन्होंने अपने बेटे का नाम रचिन रखा. इसमें राहुल द्रविड़ का र और सचिन का चिन शब्द को जोड़कर नाम दिया.
हर्ष भोगले ने कहा- बेहद शानदार
Wow, New Zealand. And wow, Rachin Ravindra. Such clean, simple hitting. New Zealand are playing a T20 match at the 50 over World Cup.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 5, 2023
एक अन्य यूज़र ने भी रचिन को शुभकामनाएं दी
HUNDRED FOR RACHIN RAVINDRA...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 5, 2023
He is just 23-year-old, playing his 9th innings in ODI, on his World Cup debut, he smashed hundred from just 82 balls against Defending Champions England. pic.twitter.com/9EmLOITvER
विश्व कप के पहले मैच में रचिन का शतक
Wow, New Zealand. And wow, Rachin Ravindra. Such clean, simple hitting. New Zealand are playing a T20 match at the 50 over World Cup.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 5, 2023
15 मिनट में रिकॉर्ड टूट गया
Devon Conway became the fastest centurion at the World Cup for New Zealand.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2023
15 minutes later - Rachin Ravindra beat Conway's record by 1 ball to become the fastest centurion for New Zealand at the World Cup. pic.twitter.com/6T2MDOIE0W
वैसे देखा जाए तो रचिन बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं. भारत के खिलाफ रचिन रविंद्र ने कमाल की पारी खेली थी. कानपुर में कुछ साल पहले हुए टेस्ट मैच के बाद चर्चा में आए थे. उस मैच में उन्होंने पिच पर टिके रहते हुए अपनी बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड को हारे हुए मैच में बचा लिया था और उस मैच को ड्रॉ करवा दिया था. अब रचिन ने शतक बनाकर एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. न्यूज़ीलैंड के अलावा भारत में भी रचिन को काफी पसंद किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं