विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2016

कौन है वो, जो आपकी तस्वीर को आप जैसा चाहें वैसा बना देता है, वो भी फ्री में...

कौन है वो, जो आपकी तस्वीर को आप जैसा चाहें वैसा बना देता है, वो भी फ्री में...
नई दिल्ली: क्या आप अपनी तस्वीरों में कुछ बदलाव चाहते हैं? तो अब आपको किसी फोटोग्राफर या फोटो डिजाइनर खोजने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब आप घर बैठे ही यह काम बड़े आसानी से करवा सकते हैं। पर कैसे? तो बता दें, जेम्स फ्रीडमैन नाम का यह शख्स इस वक्त सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम) पर काफी छाए हुए हैं। जेम्स फोटोशॉप का अच्छा इस्तेमाल कर अधिकतर लोगों को खुश कर देते हैं।

जेम्स यूं तो मजाकिया तस्वीरें ज्यादा बनाते हैं, पर सोशल मीडिया पर उनकी डिमांड इसलिए है, क्योंकि वो लोगों की ख्वाइशें पूरी करने के लिए कोई पैसा नहीं लेते। लोग ट्विटर और फेसबुक जैसी वेबासइटों पर उन्हें तस्वीर भेजते हैं, और जेम्स फ्रीडमैन से उसे एडिट करके और भी बेहतर बनाने की मांग करते हैं।

बता दें, जेम्स को कुछ लोग अच्छी खासी तस्वीर को उन्हें और बेहतर करने के लिए भेजते हैं, जिसे जेम्स अपनी कलाकारी से बखूबी निभाते हैं। जेम्स ने इस काम को अभी कुछ समय पहले ही शुरू किया है। पर वो कौन हैं, कहां रहते हैं, क्या करते हैं, जैसी बातें कोई नहीं जानता।

जेम्स तस्वीरों को अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं। उनके पास सोशल मीडिया के जरिए भेजी गई कई तस्वीरों को वो बिना छेड़छाड़ किए ये कहकर लौटा दिया कि वो अपने आप में बेहद खूबसूरत है। अब अगर आपको भी अपनी किसी तस्वीर को एडिट करवाना है तो जेम्स फ्रीडमैन के ट्विटर या फेसबुक अकाउंट में फोटो पोस्ट कर सकते हैं। रिजल्ट जल्द ही आपके पास होगा।

आइए, देखते हैं जेम्स की कुछ कलाकारी...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फोटो डिजाइनर, जेम्स फ्रीडमैन, ट्विटर, फेसबुक, फोटोशॉप, Photo Designer, James Freedman, Twitter, Facebook, Photoshop
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com