सोशल मीडिया पर दिमाग पर जोर डालने वाली कई तस्वीरें वायरल होती ही रहती हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद हमारा दिमाग चकरा जाता है. हालांकि, चैलेंज को सॉल्व करने के बाद हमें बेहद खुशी भी मिलती है. ख़ैर, आज हम आपको एक ऐसी ही तस्वीर शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको इसे सॉल्व भी करना पड़ेगा. वो भी सिर्फ 30 सेकंड में. जी हां, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में तेंदुए तो दिख रहा है, मगर उसका बच्चा नहीं दिख रहा है. बस उस बच्चे को आपको खोजना है.
तस्वीर देखिए
Can you spot a young leopard cubs face.@NikonIndia @ParveenKaswan pic.twitter.com/NPp3nBRFWs
— Mohan Thomas (@GetMohanThomas) June 25, 2021
तस्वीर देखने के बाद समझ में आया कि तेंदुए का बच्चा कहां छिपा है. इसी सवाल का जवाब आपको सिर्फ 30 सेकंड में देना है. अगर इसका जवाब आप खोज चुके हैं तो कमेंट करके बताएं, अगर अभी तक नहीं खोज पाए हैं, तो हम आपको बता देते हैं.
तेंदुए का बच्चा पेड़ के बीच में छिपा हुआ है. उसका रंग पेड़ के रंग से काफी मिल रहा है, इसलिए वो आसानी से नहीं दिख रहा है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रही है. कैसी लगी ये क्विज? इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए और उन्हें इसे सॉल्व करने का मौका दीजिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं