विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2018

जब Sourav Ganguly ने MS Dhoni से कहा- 'तुम्हें 3 नंबर पर बल्लेबाजी करना है', जानिए फिर क्या हुआ

Sourav Ganguly को भारतीय क्रिकेट का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. उनकी ही कप्तानी में टीम इंडिया को नए खिलाड़ी मिले जिसमें एक नाम MS Dhoni का भी आता है.

जब Sourav Ganguly ने MS Dhoni से कहा- 'तुम्हें 3 नंबर पर बल्लेबाजी करना है', जानिए फिर क्या हुआ
जब सौरव गांगुली ने MS Dhoni से कहा- तुम्हें 3 नंबर पर बल्लेबाजी करना है.
Sourav Ganguly को भारतीय क्रिकेट का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. जिस वक्त टीम इंडिया असफल होती जा रही थी, तब सौरव गांगुली ने कप्तानी की कमान संभाली और टीम इंडिया की तकदीर बदल डाली. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया जीत के ट्रैक पर लौट आई. उनकी ही कप्तानी में टीम इंडिया को नए खिलाड़ी मिले जिसमें एक नाम MS Dhoni का भी आता है. उन्हीं की कप्तानी में एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. सौरव गांगुली ने ही उन्हें चांस दिया था. सौरव गांगुली ने एक किस्सा याद करते हुए बताया कि क्या हुआ था जब उन्होंने धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को कहा, आइए जानते हैं...

धोनी को देख जब पत्नी साक्षी ने कहा, मेरे ख्याबों में जो आए...आके मुझे छेड़ जाए, VIDEO VIRAL
 
tt7fqr1o

साल 2004 में गांगुली की कप्तानी में एमएस धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. गांगुली ने बताया कि कैसे उन्होंने धोनी के अंदर के टैलेंट को समझा और क्या हुआ जब उन्होंने धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा. गांगुली ने कहा- धोनी ने टीम इंडिया में 2004 में एंट्री की. पहले दो मुकाबलों में वो नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे. 

धोनी को बेटी जीवा ने किया विश, Video में कहा...हैपी बर्थडे पापा, आप बूढ़े हो रहे हो

गांगुली ने Breakfast with Champions series में इंटरव्यू में कहा- ''मैं अपने कमरे में बैठकर न्यूज देख रहा था और सोच रहा था कि धोनी को खिलाड़ी कैसे बनाया जाए. मुझे पता था कि उसमें काफी क्षमता है. अगले दिन हमने टॉस जीता और सोचा कि क्यों न धोनी को तीसरे नंबर पर उतारा जाए. मैंने उसे तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला लिया और सोचा जो होगा देखा जाएगा.''

टीम इंडिया ने मनाया Dhoni का बर्थडे, बेटी जीवा ने टेबल पर चढ़कर बजाई तालियां, देखें VIRAL VIDEO
 
t6jth75

धोनी शॉर्ट्स में बैठा हुआ था क्योंकि उसे पता था कि उसको 7वें नंबर पर जाना है. मैंने कहा- 'धोनी तुम्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने जाना है. एमएस ने कहा- 'आप किस पोजीशन पर खेलोगे फिर. मैंने कहा- चौथे नंबर पर खेलूंगा तुम तीसरे पर जाओ.'

गांगुली का ये एक्सपेरीमेंट काम कर गया और पाकिस्तान के खिलाफ धोनी ने 148 रन की शानदारी पारी खेली. उन्होंने उस इनिंग में 15 चौके और 4 छक्के जड़े. टीम इंडिया ने वो मुकाबला 58 रन से जीता और धोनी को मैन ऑफ द मैच खिताब दिया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sourav Ganguly, MS Dhoni, एमएस धोनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com