विज्ञापन

प्लेन जब लैंड होता है, तो पायलट को कैसा दिखता है नज़ारा? वायरल Video देख डर से कांप उठेंगे आप

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विमान के लैंड करते वक्त कॉकपिट से बाहर का नज़ारा दिखाया गया है. आप जब इस वीडियो को देखेंगे तो आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

प्लेन जब लैंड होता है, तो पायलट को कैसा दिखता है नज़ारा? वायरल Video देख डर से कांप उठेंगे आप
प्लेन जब लैंड होता है, तो पायलट को कैसा दिखता है नज़ारा?

प्लेन में सफर के लिए जाते हुए हर किसी की यही इच्छा होती है कि उसे विंडो सीट मिले. क्योंकि खिड़की के बगल वाली सीट पर बैठकर बादलों का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलता है, इसके अलावा प्लेन के लैंड और टेकऑफ करते वक्त शहर का भी खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि प्लेन उड़ाने वाले पायलट को सामने से कैसा नज़ारा दिखाई देता होगा. खासकर तब, जब प्लेन लैंड करने वाला होता है. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विमान के लैंड करते वक्त कॉकपिट से बाहर का नज़ारा दिखाया गया है. आप जब इस वीडियो को देखेंगे तो आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @insidehistory नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.  जिसमें एक प्लेन के लैंड होने का दृश्य दिखाया गया है. वीडियो को कॉकपिट के अंदर से बनाया गया है, जिससे दर्शक भी ये समझ पाएं कि पायलट को लैंडिंग के वक्त क्या दिखता है? प्लेन के पायलट पर यकीन कर उसमें बैठे यात्री सुकून से सफर करते हैं, उनको पता होता है कि पायलट तो एक्सपर्ट है, वो उन्हें कुछ नहीं होने देगा. लेकिन जब आपको पता चले कि पायलट लैंड करते वक्त किस नज़ारे का सामना करता है तो आपको प्लेन में बैठने से भी डर लगेगा.

देखें Video:

प्लेन के टेकऑफ से ज्यादा मुश्किल उसकी लैंडिंग होती है, क्योंकि उसमें ये सुनिश्चित करना पड़ता है कि पायलट को सबकुछ साफ-साफ दिखाई दे. जिससे वो आसानी से प्लेन को ज़मीन पर उतार सके. लेकिन पायलट को काफी वक्त के लिए कुछ नज़र नहीं आता क्योंकि प्लेन बादलों की मोटी चादर से होकर नीचे आता है. इस वीडियो में भी ऐसा ही नज़ारा देखने को मिल रहा है. एक वक्त ऐसा आता है जब बादल की परत की वजह से पायलट को कुछ दिखाई नहीं देता और विजन बिलकुल काला हो जाता है. कुछ भी दिखाई नहीं देता है. फिर अचानक जैसे ही प्लेन और नीचे आता है, तो सबकुछ साफ-साफ दिखाई देने लगता है.

इस वीडियो को अबतक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने कहा कि ये देखकर आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा है. एक ने कहा कि ये देखना बहुत दिलचस्प है, वो भी पायलट बनना चाहेगा और दूसरे ने कहा कि वीडियो की स्पीड बढ़ाई गई है. इस वीडियो के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट करके बताइए. 

यह भी पढ़ें: पिता ने बेटी के साथ 'मेरे सामने वाली खिड़की में' गाने पर किया ऐसा डांस, पापा पर ही टिकी रहीं लोगों की नज़रें, खूब मिली तारीफ

यह Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com