कहते हैं कि मेहनत से ही हम वो सबकुछ हासिल कर सकते हैं, जिसके हम हक़दार होते हैं. ज़िंदगी कई बार कठोर होती है, वो हर समय हमारा परीक्षा ले रही होती है, ऐसे में हमें डटकर मुकाबला करना चाहिए. मुसीबतों से घबराना नहीं चाहिए. आज हम आपको एक ऐसी बच्ची की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप भी इस बच्ची को सलाम करेंगे. एक छोटी सी उम्र में बच्चों को मां की सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है, मगर बिहार की रहने वाली श्रीजा के साथ अनहोनी हो गई. छोटी सी उम्र में ही श्रीजा की मां गुजर गईं. ऐसे में श्रीजा के लिए एक पिता ही सहारा थे, मगर मां की मौत के बाद ही पिता ने श्रीजा को घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली. मज़बूरी में श्रीजा को नानी घर रहना पड़ा. सोचिए, इस छोटी सी बच्ची के दिमाग पर क्या असर पड़ा होगा. न तो इसके साथ मां थी और ना ही पिता. ऐसे में ये बच्ची टूटकर बिखर जाती, मगर इस बच्ची ने पढ़ाई को ही अपनी ज़िंदगी बना ली. 10वीं में श्रीजा ने 99.4% लाकर इस बेटी ने इतिहास रच दिया.
इस बच्ची और इसकी नानी का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रीजा की नानी मीडिया को बता रही हैं कि हमें अपनी बच्ची पर बहुत ही गर्व है. इस वीडियो को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
वीडियो देखें
त्याग और समर्पण की अद्भुत दास्ताँ!
— Varun Gandhi (@varungandhi80) July 24, 2022
माँ का साया हटने पर पिता ने जिस बेटी का साथ छोड़ दिया उसने नाना-नानी के घर परिश्रम की पराकाष्ठा कर इतिहास रच दिया।
बिटिया का 10वी में 99.4% अंक लाना बताता है कि प्रतिभा अवसरों की मोहताज नहीं है।
मैं आपके किसी भी काम आ सकूँ, मेरा सौभाग्य होगा। pic.twitter.com/ufc3Gp4At9
इस वीडियो में श्रीजा की नानी कह रही हैं- हम तो श्रीजा को पाल दिए, अब तुम पछताओ. हमें अपनी बेटी पर गर्व है
इस वीडियो को देखने के बाद आपको महसूस होगा कि श्रीजा ने कितनी मेहनत की होगी. मां का साथ न होना और पिता का साथ न देना किसी भी बच्चे के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होता है. श्रीजा हमारे लिए प्रेरणा है. आज श्रीजा की मेहनत और लगन ने ये साबित कर दिया कि भले ही परिस्थिति कितनी भी खराब हो, मगर हमें हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए.
वीडियो देखें- द्रौपदी मुर्मू का टीचर से राष्ट्रपति बनने का सफर, देखें उनके स्कूल से NDTV की स्पेशल रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं